ऐप पर पढ़ें
Multibagger Stock: केएंडआर रेल इंजीनियरिंग (K&R Rail Engineering) के शेयरों ने हाल के सालों में अपने लंबी अवधि निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न (Stock Return) दिया है। बीएसई लिस्टेड स्मॉल-कैप स्टॉक (Small cap stock) मल्टीबैगर शेयरों (Multibagger stock) में से एक है जिसने भारतीय शेयर बाजार में पिछले एक साल में तगड़ा रिटर्न दिया है। इस बीएसई स्टॉक ने सालभर में लगभग ₹18.65 से ₹406.80 के स्तर तक पहुंचा है।
केएंडआर रेल इंजीनियरिंग शेयर प्राइस हिस्ट्री
यह स्मॉल-कैप मल्टीबैगर स्टॉक पिछले एक महीने में ₹224 से ₹406.80 प्रति शेयर पर पहुंच गया है। इस दौरान इसने अपने शेयरधारकों को 80 प्रतिशत तक पहुंचा रहा है। साल-दर-तारीख (YTD) समय में यह स्मॉल-कैप स्टॉक 65 के करीब से ₹406.80 के स्तर तक बढ़ गया है। इस दौरान इसने 500 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इसी तरह, पिछले छह महीनों में यह बीएसई लिस्टेड स्टॉक ₹26.50 से बढ़कर ₹406.80 प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गया है। यानी 1,450 प्रतिशत तक बढ़ गया है।
आधार-पैन कार्ड समेत इन 3 जरूरी कामों पर मिलेगी राहत, बढ़ाई गई डेडलाइन, चेक करें
इसी तरह, पिछले एक साल में यह बीएसई लिस्टेड मल्टीबैगर स्टॉक ₹18.65 से ₹406.80 के स्तर तक बढ़ गया है। यानी इस दौरान लगभग 2,100 प्रतिशत चढ़ गया है। इस मल्टीबैगर स्टॉक प्राइस हिस्ट्री के मुताबिक, अगर किसी निवेशक ने एक महीने पहले इस बीएसई स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया होता तो उसका ₹1 लाख आज ₹1.80 लाख हो गया होता। यदि किसी निवेशक ने नए साल 2023 की शुरुआत में इस स्मॉल-कैप स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया होता तो उसका ₹1 लाख आज ₹6 लाख हो गया होता। इसी तरह, अगर किसी निवेशक ने छह महीने पहले इस स्मॉल-कैप मल्टीबैगर स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया होता तो उसका ₹1 लाख आज ₹15.50 लाख हो जाता।
अगले 1 साल में ₹7500 पर जाएगा टाटा का यह शेयर, अभी सस्ता मिल रहा, एक्सपर्ट बोले- खरीदो
पांच साल में 1 लाख का बना 22 लाख रुपये
इसी तरह, अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले इस मल्टीबैगर स्मॉल-कैप स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया था और वह इस बीएसई सूचीबद्ध स्टॉक में साल भर निवेशित रहा तो उसका ₹1 लाख आज ₹22 लाख हो गया होता। यह मल्टीबैगर स्टॉक केवल बीएसई पर कारोबार के लिए उपलब्ध है। इसका 52-सप्ताह का निचला स्तर ₹17.30 प्रति शेयर है जबकि इसका 52-सप्ताह का उच्च स्तर ₹442.85 प्रति शेयर है।