HomeShare Market₹175 के पार इस IPO की होगी लिस्टिंग! ग्रे मार्केट से मालामाल...

₹175 के पार इस IPO की होगी लिस्टिंग! ग्रे मार्केट से मालामाल करने के मिले संकेत, दांव लगाने टूटे लोग

ऐप पर पढ़ें

ई-कॉमर्स कंपनी Macfos लिमिटेड के प्रारंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव (IPO) पर दांव लगाना चाहते हैं तो आज यानी 21 फरवरी, 2023  इसका आखिरी दिन है। इस IPO का प्राइस बैंड ₹96-₹102 प्रति शेयर तय किया गया है। यह IPO ग्रे मार्केट में निवेशकों को मालामाल करने के संकेत दे रहा है। बता दें कि यह आईपीओ ग्रे मार्केट में Macfos के शेयर ₹76 के प्रीमियम (GMP) पर उपलब्ध हैं। GMP के हिसाब से देखें तो यह शेयर ₹178 (₹102+₹76) तक पर लिस्टेड हो सकता है। बता दें कि इस आईपीओ का अलॉटमेंट 24 फरवरी, 2023 को होने की उम्मीद है। कंपनी के शेयरों के 1 मार्च, 2023 को BSE SME में लिस्टेड होने की उम्मीद है। एक्सचेंजों का SME प्लेटफॉर्म स्मॉल और मीडियम साइज की कंपनियों के लिए है। बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है।

127 गुना तक सब्सक्रिप्शन मिला
बता दें कि आईपीओ का लक्ष्य 15% के गैर संस्थागत निवेशकों (NII) कोटा, 50% के क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) और 35% के खुदरा कोटा के साथ लगभग ₹23.75 करोड़ जुटाना है। IPO को खुदरा खरीदारों से 105 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) खरीदारों से 10 गुना और गैर संस्थागत निवेशकों (NII) खरीदारों से 127 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है।

आधे दाम पर मिल रहा है यह शेयर, IPO ने बरसाए थे पैसे, अब हर दिन चढ़ रहा भाव

Macfos IPO एक SME इश्यू है
Macfos IPO एक SME इश्यू है, जिसमें ₹10 के फेस वैल्यू के 2,328,000 इक्विटी शेयर शामिल हैं। इस आईपीओ में ऑफर फॉर सेल शामिल है। अतुल मारुति डंबरे, बिनोद प्रसाद और नीलेशकुमार पुरुषोत्तम चव्हाण कंपनी के प्रमोटर हैं। बता दें कि Macfos Limited एक ई-कॉमर्स आधारित कंपनी है जो अपनी वेबसाइट और मोबाइल एप्लिकेशन Robu.in के माध्यम से 12000+इलेक्ट्रॉनिक घटकों की एक विस्तृत श्रृंखला का विपणन करती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular