ऐप पर पढ़ें
Hawkins Cookers Share Price: स्मॉल कैप कंपनी हॉकिन्स कुकर्स निवेशकों को डिविडेंड देने वाली है। इस कंपनी ने योग्य शेयरधारकों के लिए ₹100 प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है। मतलब निवेशकों को हर शेयर पर ₹100 का मुनाफा मिलेगा। शेयर बाजार को दी जानकारी में हॉकिन्स कुकर्स ने बताया कि कंपनी के निदेशक मंडल ने 31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए 10 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के फेस वैल्यू पर 100 रुपये डिविडेंड भुगतान की सिफारिश की है। यह शेयरधारकों के अनुमोदन के अधीन है। 9 अगस्त 2023 को 63वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी। इसके बाद भुगतान किया जाएगा।
प्रॉफिट बढ़ा, इनकम में आई गिरावट
इसके साथ ही कंपनी ने मार्च तिमाही के नतीजों का भी ऐलान किया है। कंपनी की इनकम एक साल पहले के ₹271.83 करोड़ के मुकाबले 6.61% गिरकर ₹253.85 करोड़ रह गई है। मार्च 2023 को समाप्त तिमाही के दौरान प्रॉफिट ₹22.80 करोड़ था, जो एक साल पहले की इसी अवधि के ₹21.37 करोड़ से 6.69% अधिक है। पूरे वित्त वर्ष 2023 के दौरान नेट इनकम वित्तवर्ष 2022 में ₹958 करोड़ की तुलना में ₹1005.79 करोड़ रही।
₹6572 है 52 वीक हाई
हॉकिन्स कुकर्स के शेयर बुधवार को बीएसई पर पिछले बंद ₹6391.40 से 0.09% गिरकर ₹6385.90 पर बंद हुए। शेयर ने 4 नवंबर 2022 को ₹6,572.75 के 52-सप्ताह के उच्च स्तर और 23 जून 2022 को ₹4,932.05 के 52-सप्ताह के निचले स्तर को छुआ। मई 2004 में यह शेयर सिर्फ 17 रुपये का था। करीब 19 साल की अवधि में निवेशकों को 13000 प्रतिशत रिटर्न मिला है। निवेश रकम के हिसाब से जिन किसी ने 1 लाख रुपये लगाए थे और आज भी होल्ड हैं उनकी रकम करीब 4 करोड़ रुपये हो गई होगी।
मार्च तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक कंपनी में प्रमोटरों की 56.03% हिस्सेदारी, FII की 0.36% हिस्सेदारी, DII की 17.30% हिस्सेदारी और 26.29% की सार्वजनिक हिस्सेदारी है।