HomeShare Market₹1625 से गिरकर ₹164 तक आ गया यह मल्टीबैगर शेयर, 1 लाख...

₹1625 से गिरकर ₹164 तक आ गया यह मल्टीबैगर शेयर, 1 लाख घटकर ₹10 हजार रह गया, भारी घाटे में कंपनी

ऐप पर पढ़ें

Multibagger Stock Crash: कभी करोड़पति बनाने वाला एक स्टॉक अब लगातार निवेशकों को नुकसान करा रहा है। यह शेयर यह कपड़ा कंपनी का है। इसका नाम एसईएल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड (Sel Manufacturing Company Ltd) है। एसईएल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के शेयर पिछले एक साल में ही 90% से अधिक टूट गए हैं। इस दौरान यह शेयर 1625 रुपये से गिरकर 164.35 रुपये पर आ गया है। 

निवेशकों को तगड़ा नुकसान
सालभर में इस शेयर में दांव लगाने वालों को तगड़ा नुकसान हो गया है। एक साल में एक लाख रुपये घटकर मात्र 10 हजार रुपये रह गए। एसईएल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड का शेयर का 52 वीक लो प्राइस 168.20 है और इसका 52 वीक हाई प्राइस 1,237.85 रुपये है। इसका मार्केट कैप 557.33 करोड़ रुपये है। बता दें कि कंपनी कर्ज में है और पिछले साल इसकी ट्रेडिंग भी कई दिनों तक ट्रेडिंग भी बंद थी।

यह भी पढ़ें- 10 टुकड़ों में बंटेगा इस कंपनी का शेयर, खरीदने को दौड़े निवेशक, 4% की तूफानी तेजी

कैसे थे तिमाही नतीजे
SEL मैन्युफैक्चरिंग को दिसंबर तिमाही में घाटा हुआ है। दिसंबर 2022 की तिमाही में कंपनी का घाटा 45.20 करोड़ रुपये था। एक साल पहले इसी अवधि में घाटा 28.30 करोड़ रुपये था। दिसंबर 2022 को समाप्त तिमाही में बिक्री 21.55% बढ़कर 142.57 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले दिसंबर 2021 को समाप्त तिमाही के दौरान यह 117.29 करोड़ रुपये थी। दिसंबर 2022 तिमाही में EBITDA निगेटिव में 10.49 करोड़ रुपये था। एक साल पहले दिसंबर 2021 की तिमाही में 6.04 करोड़ रुपये था।

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है। यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।) 
 

RELATED ARTICLES

Most Popular