ऐप पर पढ़ें
multibagger stock: कोरोना काल में कई ऐसे शेयर हैं जिन्होंने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इसमें से एक शेयर हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड का है। बीते शुक्रवार को इस शेयर में अपर सर्किट लग गया। कारोबार के दौरान शेयर की कीमत 161.35 रुपये तक पहुंच गई। यह शेयर के 52-सप्ताह का उच्च स्तर भी है। हाल ही में कंपनी ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। इस तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 700% तक बढ़ गया है।
कैसे थे तिमाही नतीजे
तिमाही आधार पर कंपनी का नेट प्रॉफिट 17.17 करोड़ रुपये था। एक साल पहले की इसी अवधि में यह प्रॉफिट 2.15 करोड़ रुपये था। EBITDA की बात करें तो यह 23.76 करोड़ रुपये था। एक साल पहले की इसी अवधि के मुकाबले 547.41% का ग्रोथ है। मार्च 2023 की तिमाही में कंपनी का नेट सेल्स 194.67 करोड़ रुपये था। यह एक साल पहले की अवधि के मुकाबले 117.87% बढ़ा है। मार्च 2022 की तिमाही में 89.35 करोड़ रुपये नेट सेल्स था। हाल ही में कंपनी को गायत्री प्रोजेक्ट्स लिमिटेड से 215.50 करोड़ रुपये के ईपीसी आधार पर महाराष्ट्र में स्कोप वर्क से जुड़ा ऑर्डर भी मिला है।
ये पढ़ें- 75% टूटने के बाद टाटा का यह शेयर बना रॉकेट, खरीदने की मची लूट, 6% चढ़ गया भाव
14533 फीसदी तक रिटर्न
बता दें कि हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के शेयर ने सिर्फ 1 साल में 548 फीसदी और 2 साल में 2200 फीसदी से ज्यादा का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। वहीं तीन साल की अवधि में यह रिटर्न 14533 फीसदी का रहा है। साल 2020 में इस शेयर की कीमत 1 रुपये के स्तर पर थी, जो अब 161 रुपये पर आ गई है। बता दें कि कंपनी मीडिया, बिजली और रियल एस्टेट विकास व्यवसाय में काम करती है।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।