ऐप पर पढ़ें
Federal bank share: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में कई स्टॉक हैं जिन्होंने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। ऐसा ही एक स्टॉक फेडरल बैंक का भी है। प्राइवेट सेक्टर के इस बैंक के शेयर को लेकर एक्सपर्ट बुलिश नजर आ रहे हैं। बता दें कि 31 मार्च, 2023 तक रेखा के पास फेडरल बैंक में कुल 7,27,13,440 इक्विटी शेयर या 3.48% शेयर हैं।
कैसे थे मार्च तिमाही के नतीजे
बीते दिनों प्राइवेट सेक्टर के फेडरल बैंक ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए थे। इस तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹1335 करोड़ था। सालाना आधार पर प्रॉफिट में 67% की बढ़ोतरी हुई है। बैंक ने एक साल पहले की इसी अवधि में ₹903 करोड़ का प्रॉफिट हासिल किया था। 31 मार्च, 2023 को समाप्त तिमाही में बैंक का प्रॉफिट पहली बार ₹3011 करोड़ के आंकड़े को पार कर गया, जो पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 59.31% ज्यादा है। मार्च तिमाही के दौरान शुद्ध ब्याज आय (NII) 25.2% बढ़ गई। इस तिमाही में फेडरल बैंक की जमा राशि सालाना आधार पर 17.4% बढ़कर ₹2.13 लाख करोड़ हो गई।
ये पढ़ें- टाटा का IPO दे रहा ₹82 तक मुनाफा, लॉन्चिंग से पहले जबरदस्त रिस्पॉन्स
क्या है एक्सपर्ट का टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज एक्सिस सिक्योरिटी ने कहा कि फेडरल बैंक के क्रेडिट ग्रोथ आदि की मजबूत स्थिति बनी हुई है। यह शेयर ₹155 तक जा सकता है। ब्रोकरेज ने इस शेयर के लिए बाय टैग दिया है। इसका मतलब है कि शेयर को खरीदने की सलाह दी गई है। वर्तमान में शेयर की कीमत 127 रुपये है।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।