ऐप पर पढ़ें
प्राइवेट सेक्टर की एयरलाइन स्पाइसजेट ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक ऑफर सेल की शुरुआत की है। इस ऑफर सेल के तहत आप सिर्फ ₹1515 में फ्लाइट टिकट बुक करा सकते हैं। इसके अलावा ₹2000 का फ्लाइट वाउचर भी ले सकेंगे। वहीं, ऑफर के तहत ₹15 का शुल्क देकर अपनी पसंदीदा सीट रिजर्व कर सकते हैं। इस टिकट की बिक्री अवधि 14-20 अगस्त के बीच की है। वहीं, यात्रा की अवधि 15 अगस्त 2023 से 30 मार्च 2024 तक है।
क्या है शर्तें
-यह सेल ऑफर केवल चुनिंदा घरेलू, सीधी, एकतरफा उड़ानों पर उपलब्ध है।
-इस ऑफर के तहत पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर सीमित सीटें उपलब्ध हैं।
– यह ऑफर ग्रुप बुकिंग पर लागू नहीं होगा।
– इस ऑफर को किसी अन्य ऑफर के साथ जोड़ा नहीं जा सकता है।
– यह ऑफर स्पाइसजेट नेटवर्क पर वेबसाइट, एम-साइट, मोबाइल ऐप, आरक्षण और चुनिंदा ट्रैवल एजेंटों के पास भी उपलब्ध होगा।
-कंपनी बिना किसी पूर्व सूचना के किसी भी समय प्रस्ताव में संशोधन/रद्द/वापस लेने का अधिकार सुरक्षित रखती है।
कैसे मिलेगा वाउचर
– सेल खत्म होने के 7 दिनों के भीतर ग्राहक को मुफ्त फ्लाइट वाउचर (प्रति बुकिंग एक वाउचर) प्राप्त होगा। अगर यात्री को वाउचर नहीं मिलता है, तो यात्री को अगले 48 घंटों के भीतर [email protected] पर एक ई-मेल लिखकर भेजना होगा।
– वाउचर केवल वही यात्री भुना सकते हैं, जिसके नाम पर इसे जारी किया गया है।
-स्पाइसजेट फ्लाइट टिकट बुक करने के लिए वाउचर 15 अक्टूबर, 2023 तक वैध रहेगा। यात्रा की तारीख पर कोई प्रतिबंध नहीं है। हालांकि यह इन्वेंट्री की उपलब्धता पर निर्भर है।
-बुकिंग करने के लिए केवल एक वाउचर का उपयोग किया जा सकता है। यह वाउचर न्यूनतम ₹8500/- के खर्च पर लागू होगा। इस वाउचर का उपयोग करके की गई बुकिंग रद्द करने की स्थिति में, वाउचर राशि जब्त कर ली जाएगी।
-यह वाउचर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों उड़ान टिकट बुकिंग पर लागू होगा।