HomeShare Market₹1515 में फ्लाइट टिकट, ₹2000 का फ्री वाउचर, Spicejet ने दिए तगड़े...

₹1515 में फ्लाइट टिकट, ₹2000 का फ्री वाउचर, Spicejet ने दिए तगड़े ऑफर

ऐप पर पढ़ें

प्राइवेट सेक्टर की एयरलाइन स्पाइसजेट ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक ऑफर सेल की शुरुआत की है। इस ऑफर सेल के तहत आप सिर्फ ₹1515 में फ्लाइट टिकट बुक करा सकते हैं। इसके अलावा ₹2000 का फ्लाइट वाउचर भी ले सकेंगे। वहीं, ऑफर के तहत ₹15 का शुल्क देकर अपनी पसंदीदा सीट रिजर्व कर सकते हैं। इस टिकट की बिक्री अवधि 14-20 अगस्त के बीच की है। वहीं, यात्रा की अवधि 15 अगस्त 2023 से 30 मार्च 2024 तक है।

क्या है शर्तें
-यह सेल ऑफर केवल चुनिंदा घरेलू, सीधी, एकतरफा उड़ानों पर उपलब्ध है।
-इस ऑफर के तहत पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर सीमित सीटें उपलब्ध हैं।
– यह ऑफर ग्रुप बुकिंग पर लागू नहीं होगा।
– इस ऑफर को किसी अन्य ऑफर के साथ जोड़ा नहीं जा सकता है।
– यह ऑफर स्पाइसजेट नेटवर्क पर वेबसाइट, एम-साइट, मोबाइल ऐप, आरक्षण और चुनिंदा ट्रैवल एजेंटों के पास भी उपलब्ध होगा।
-कंपनी बिना किसी पूर्व सूचना के किसी भी समय प्रस्ताव में संशोधन/रद्द/वापस लेने का अधिकार सुरक्षित रखती है।

कैसे मिलेगा वाउचर

– सेल खत्म होने के 7 दिनों के भीतर ग्राहक को मुफ्त फ्लाइट वाउचर (प्रति बुकिंग एक वाउचर) प्राप्त होगा। अगर यात्री को वाउचर नहीं मिलता है, तो यात्री को अगले 48 घंटों के भीतर [email protected] पर एक ई-मेल लिखकर भेजना होगा।
– वाउचर केवल वही यात्री भुना सकते हैं, जिसके नाम पर इसे जारी किया गया है।
-स्पाइसजेट फ्लाइट टिकट बुक करने के लिए वाउचर 15 अक्टूबर, 2023 तक वैध रहेगा। यात्रा की तारीख पर कोई प्रतिबंध नहीं है। हालांकि यह इन्वेंट्री की उपलब्धता पर निर्भर है।
-बुकिंग करने के लिए केवल एक वाउचर का उपयोग किया जा सकता है। यह वाउचर न्यूनतम ₹8500/- के खर्च पर लागू होगा। इस वाउचर का उपयोग करके की गई बुकिंग रद्द करने की स्थिति में, वाउचर राशि जब्त कर ली जाएगी।
-यह वाउचर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों उड़ान टिकट बुकिंग पर लागू होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular