HomeShare Market₹15000 की मदद, सस्ती ब्याज पर लोन, जानिए PM विश्वकर्मा स्कीम के...

₹15000 की मदद, सस्ती ब्याज पर लोन, जानिए PM विश्वकर्मा स्कीम के बारे में सबकुछ

PM Vishwakarma scheme: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती के मौके पर पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों के लिए ‘पीएम विश्वकर्मा’ का शुभारंभ करेंगे। योजना के तहत केंद्र सरकार 13,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इस योजना के दायरे में आने वाले लोगों को 15,000 रुपये का टूलकिट प्रोत्साहन, 5 प्रतिशत की रियायती ब्याज दर पर 1 लाख रुपये (पहली किश्त) और 2 लाख रुपये (दूसरी किश्त) तक के लोन दिए जाएंगे। वहीं, पीएम विश्वकर्मा प्रमाण-पत्र और पहचान-पत्र के माध्यम से विश्‍वकर्माओं को मान्यता दी जाएगी।

किस तरह के लोगों को मिलेगा फायदा
पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत 18 पारंपरिक शिल्पों को शामिल किया गया है। इनमें बढ़ई, नौका निर्माता, शस्‍त्रसाज, लोहार, हथौड़ा और टूल किट निर्माता, ताला बनाने वाला, सुनार, कुम्हार, मूर्तिकार, पत्थर तोड़ने वाला, मोची (जूता/जूता कारीगर), राजमिस्त्री, टोकरी/चटाई/झाड़ू निर्माता/कॉयर बुनकर, गुड़िया और खिलौना निर्माता (पारंपरिक), नाई, माला बनाने वाला, धोबी, दर्जी और मछली पकड़ने का जाल बनाने वाला शामिल हैं।

डॉक्युमेंट में क्या-क्या चाहिए
पीएम विश्वकर्मा की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक जरूरी डॉक्युमेंट्स में आधार, मोबाइल नंबर, बैंक डिटेल, राशन कार्ड अनिवार्य है। इसके जरिए ही आप रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। अगर किसी लाभार्थी के पास राशन कार्ड नहीं है, तो उन्हें परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड देने होंगे।

यदि लाभार्थी के पास बैंक खाता नहीं है, तो उन्हें पहले एक बैंक खाता खोलना होगा। बता दें कि परिवार में पति, पत्नी और 18 साल तक के अविवाहित बच्चे शामिल होते हैं। वहीं, एक परिवार से सिर्फ एक व्यक्ति ही आवेदन कर सकता है।

कहां से मिलेगा लोन
कॉमर्शियल बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, स्मॉल फाइनेंस बैंक, को-ऑपरेटिव बैंक, गैर-बैंकिंग वित्त कंपनियां और सूक्ष्म वित्त संस्थान, योजना के तहत लोन देने के पात्र हैं।

कैसे उठाएं फायदा
स्कीम के दायरे में हैं तो https://pmvishwakarma.gov.in या रजिस्टर्ड कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular