ऐप पर पढ़ें
Tata stock to buy: शेयर बाजार में टाटा ग्रुप के कई ऐसे स्टॉक हैं जिन्होंने थोड़े इंतजार पर निवेशकों को चौंकाने वाला रिटर्न दिया है। ऐसा ही एक स्टॉक टाटा की रिटेल कंपनी ट्रेंट लिमिटेड (Trent Ltd) का है। इस स्टॉक ने करीब दो दशक में पेनी से मल्टीबैगर तक का सफर तय किया है। बीते कुछ दिनों से इस स्टॉक में एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है। वहीं, एक्सपर्ट को उम्मीद है कि इस शेयर का भाव आगे और ज्यादा चढ़ेगा।
क्या कहते हैं ब्रोकरेज?
घरेलू ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल ने निवेशकों को ट्रेंट लिमिटेड को 1500 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। वर्तमान में यह शेयर 1325 रुपये के स्तर पर है। एक कारोबारी दिन पहले के मुकाबले इस शेयर में 1.50% से ज्यादा की तेजी है। ब्रोकरेज के हिसाब से अगर आप अभी ट्रेंट लिमिटेड के शेयर खरीदते हैं, तो संभावित 10% से ज्यादा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। ट्रेंट ने पिछले एक साल में 15 फीसदी और पिछले दो साल में 43 फीसदी का रिटर्न दिया है। इसका 52-सप्ताह का उच्च स्तर क्रमशः 1571.00 रुपये और 52-सप्ताह का निम्न स्तर 983.70 रुपये है। कंपनी का बाजार पूंजीकरण 46,407.11 करोड़ रुपए है।
20 मार्च को नीलाम हो रही यह कंपनी, 40000 करोड़ रुपये का है कर्ज, शेयर में तूफानी तेजी
दो दशक में मल्टीबैगर रिटर्न
शेयर ने दो दशक यानी 20 साल में निवेशकों को 13000% से ज्यादा का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। साल 2003 में शेयर की कीमत 15 रुपये के स्तर पर थी। इस शेयर में साल 2014 के बाद जबरदस्त उछाल देखने को मिला। आपको बता दें कि ट्रेंट लिमिटेड एक प्रमुख रिटेल परिचालन कंपनी है जो पूरे भारत में कई खुदरा चेन का स्वामित्व और प्रबंधन करती है। यह परिधानों, जूतों, एक्सेसरीज आदि की खुदरा बिक्री और व्यापार में लगी हुई कंपनी है। इस कंपनी 1952 में अस्तित्व में आई थी।