HomeShare Market₹15 से ₹790 पर आया टाटा का यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- मुनाफा...

₹15 से ₹790 पर आया टाटा का यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- मुनाफा चाहिए, खरीद लो

ऐप पर पढ़ें

शेयर बाजार एक बार फिर रिकवरी के ट्रैक पर लौट रहा है। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को टाटा ग्रुप की भी कंपनियों में तेजी रही। ट्रेडिंग के दौरान टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयर 1% से ज्यादा चढ़कर 790 रुपये पर पहुंच गए। अब इस शेयर को लेकर ब्रोकरेज भी उत्साहित नजर आ रहे हैं। ब्रोकरेज का अनुमान है कि यह शेयर 900 रुपये के पार पहुंच जाएगा। बता दें कि करीब 21 साल पहले यानी 2022 में इस शेयर की कीमत 15 रुपये थी।

क्या कहना है ब्रोकरेज का: घरेलू ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयर की कीमत 910 रुपये तक जा सकती है। शेयर का 52 वीक हाई 861 रुपये है। शेयर की यह कीमत सितंबर 2022 में गई थी। वहीं, 16 मार्च 2023 में शेयर ने 685 रुपये के स्तर को छु लिया। यह 52 हफ्ते का निचला स्तर है। इस शेयर ने बीएसई पर निवेशकों को 10 साल की अवधि में 456 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। वहीं, 5 और 3 साल की अवधि का रिटर्न भी तीन अंकों में ही रहा लेकिन 2 या 1 साल में निवेशकों की अवधि का रिटर्न मामूली रहा।

मार्च तिमाही के नतीजे: बीते वित्त वर्ष (2022-23) की चौथी तिमाही में टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का नेट प्रॉफिट 21.12 प्रतिशत बढ़कर 289.56 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही में 239.05 करोड़ रुपये प्रॉफिट कमाया था। कंपनी की परिचालन आय 13.96 प्रतिशत बढ़कर 3,618.73 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह आंकड़ा 3,175.41 करोड़ रुपये रहा था।

RELATED ARTICLES

Most Popular