HomeShare Market₹15 से बढ़कर ₹1025 तक पहुंचा भाव, कंपनी ने किया 1 शेयर...

₹15 से बढ़कर ₹1025 तक पहुंचा भाव, कंपनी ने किया 1 शेयर को 10 टुकड़ों में बांटने का ऐलान, रिकॉर्ड डेट तय

ऐप पर पढ़ें

Stock Split: कमोडिटी इंडस्ट्रीज की भारत एग्री फर्ट एंड रियल्टी लिमिटेड (Bharat Agri Fert & Realty limited) ने स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट तय किया है। दरअसल, कंपनी 1:10 के रेशियो में शेयरों का विभाजन करने जा रही है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 30 मार्च 2023 फिक्स्ड किया है। कंपनी के शेयर 1,024.50 रुपये पर बंद हुए हैं। इसका मार्केट कैप ₹541.50 करोड़ है। 

कंपनी के शेयरों का हाल
भारत एग्री फर्ट एंड रियल्टी के शेयर आज बीएसई पर ₹1025.70 के स्तर पर बंद हुए, जो पिछले बंद ₹1030.90 से 0.50% कम है। पिछले 27 सालों के दौरान  यह  स्टॉक ₹15 से बढ़कर  वर्तमान शेयर प्राइस तक चढ़ गया है। यानी इस दौरान इसने 6,730.00% का रिटर्न  दिया  है। पिछले पांच सालों के दौरान 135.40 रुपये से बढ़कर मौजूदा मार्केट  प्राइस  तक पहुंच गया। इस दौरान इसने 656.65% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। पिछले तीन सालों में 114.65 से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गया। यानी  637.05% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। स्टॉक ने इस साल 2023 (YTD) में अब तक 3.41%  चढ़ा  है। स्टॉक ने (27/01/2023) को ₹1,215.00 के 52-सप्ताह के उच्च स्तर और (14/03/2022) को ₹356.10 के 52-सप्ताह के निचले स्तर को छुआ था। 

₹516 पर जा सकता है टाटा का यह शेयर, 6 महीने से रेंग रहा स्टॉक, एक्सपर्ट बोले- खरीदो, बढ़ेगा भाव

कैसे थे दिसंबर तिमाही के नतीजे
दिसंबर 2021 को समाप्त तिमाही के दौरान दर्ज किए गए ₹2.42 करोड़ के शुद्ध लाभ की तुलना में भारत एग्री फर्ट एंड रियल्टी ने दिसंबर 2022 को समाप्त तिमाही में ₹3.35 करोड़ का समेकित शुद्ध घाटा दर्ज किया। कंपनी ने Q3FY23 में ₹5.55 करोड़ की शुद्ध बिक्री की सूचना दी। दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर यह 2.63% बढ़कर ₹5.70 करोड़ रहा। भारत एग्री फर्ट एंड रियल्टी के ईपीएस ने वित्त वर्ष 22 की समान तिमाही में ₹4.59 के लाभ की तुलना में Q3FY23 में ₹(6.33) का नुकसान दर्ज किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular