ऐप पर पढ़ें
डीटीएच सर्विस प्रोवाइडर कंपनी Dish TV के शेयरधारकों ने कंपनी में 4 नए स्वतंत्र निदेशकों की नियुक्ति की मंजूरी लेने के लिए रखे गए विशेष प्रस्ताव को बहुमत से खारिज कर दिया है। कंपनी ने शनिवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। जानकारी के मुताबिक कंपनी के शेयरधारकों की शुक्रवार को हुई ऑनलाइन असाधारण आम सभा (ईजीएम) में स्वतंत्र निदेशकों की नियुक्ति को मंजूरी देने के लिए पेश किए गए विशेष प्रस्तावों को नकार दिया गया।
बता दें कि Dish TV के निदेशक मंडल में सुनील कुमार गुप्ता, मदन मोहनलाल वर्मा, गौरव गुप्ता और ललित बिहारी सिंघल को स्वतंत्र निदेशक के तौर पर नियुक्त करने का प्रस्ताव रखा गया था। लेकिन शेयरधारकों ने 74 प्रतिशत से अधिक मतों से इसे नकार दिया। कंपनी अधिनियम के प्रावधानों के मुताबिक, किसी विशेष प्रस्ताव को कम-से-कम 75 प्रतिशत मतों से पारित करना जरूरी होता है।
Dish TV के प्रवर्तक समूह, सबसे बड़े शेयरधारक यस बैंक के बीच पिछले कुछ समय से निदेशक मंडल गठन को लेकर तनातनी चल रही है। इस दौरान पूर्व चेयरमैन जवाहर लाल गोयल को बाहर भी होना पड़ा।
शेयर की कीमत: बीते शुक्रवार को Dish TV के शेयर की कीमत 15.57 रुपये थी। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर में 5 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। यह शेयर 20 जून 2022 को 10.23 रुपये के भाव तक आ गया था, जो 52 वीक का लो भी है। वहीं, साल 2007 में शेयर की कीमत 120 रुपये के स्तर पर गई थी।