ऐप पर पढ़ें
Multibagger stock return: बाजार में गिरावट के बीच स्पेशियलिटी केमिकल कंपनी दीपक नाइट्राइट (Deepak Nitrite) के शेयर में जबरदस्त तेजी आई है। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को यह शेयर 10% उछलकर 2160 रुपये तक पहुंच गया। शेयर में तेजी कंपनी से जुड़ी एक अच्छी खबर की वजह से आई है। कंपनी ने गुजरात सरकार के साथ एक समझौता किया है। इस समझौते में कंपनी अपना दबदबा बढ़ाने के लिए गुजरात में निवेश करेगी।
गुजरात सरकार से समझौता
दीपक नाइट्राइट की सहायक कंपनी दीपक केम टेक ने गुजरात सरकार के साथ एक समझौता किया है। इस वजह से दीपक नाइट्राइट के शेयरों में तेजी है। स्पेशियलिटी केमिकल में दीपक केम टेक अपना दबदबा बढ़ाने के मकसद से अगले चार वर्षों में गुजरात में मोटे तौर पर 5,000 करोड़ रुपये का निवेश करना चाहती है। इसी इरादे के साथ कंपनी ने गुजरात सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
कंपनी ने बताया कि प्रस्तावित निवेश से लगभग 1500 प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार की संभावनाएं हैं। कंपनी ने यह भी दावा किया कि अनुमानित निवेश से भारत की आयात लागत कम होगी।
मल्टीबैगर रिटर्न देने वाला शेयर
दीपक नाइट्राइट अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न देने वाला शेयर है। इस शेयर की कीमत साल 2011 में सिर्फ 15 रुपये थी। इसकी वर्तमान कीमत 2150 रुपये है। इस तरह यह शेयर 12 साल में करीब 12000% रिटर्न दे चुका है। शेयर ने 5 साल में 760% तो तीन साल में 330% का रिटर्न दिया है। शेयर का 52 वीक हाई 2,355.55 रुपये है। यह भाव 3 नवंबर 2022 को था।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।