ऐप पर पढ़ें
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयरों (Mazagon Dock Shipbuilders) ने बहुत ही कम समय में अपने शेयरधारकों को मालामाल किया है। कंपनी के शेयर आज बुधवार को 2% से अधिक चढ़कर 1324.15 रुपये पर पहुंच गए हैं। मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयरों की लिस्टिंग साल 2020 में हुई थी। इसका इश्यू प्राइस 145 रुपये था और वर्तमान में इसका प्राइस 1324.15 रुपये है। यानी आईपीओ प्राइस से इसने 813.17% का रिटर्न दिया है।
कंपनी के शेयर
एनएसई और बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 26,393.15 करोड़ रुपये के आंकड़े को भी पार कर गया। यह यह मुकाम हासिल करने वाली पहली जहाज निर्माण कंपनी भी बन गई। कंपनी के शेयर पिछले एक महीने में 32.48% चढ़े हैं। इस साल YTD में यह शेयर 65.84% और पिछले एक साल में 417.62% का रिटर्न दिया है।
जापानी कंपनी में 81% हिस्सेदारी खरीदेगी यह कंपनी, ₹91 का शेयर बना रॉकेट, 1 लाख को बनाया ₹5 करोड़
कंपनी के बारे में
मंझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के स्टॉक ने बहुत ही कम समय में अपनी सलाह के लिए बड़े पैमाने पर संपत्ति बनाई है। 1960 में सरकार द्वारा इसके अधिग्रहण के बाद, मझगांव डॉक तेजी से विकसित होकर भारत में प्रमुख युद्ध-जहाज निर्माण यार्ड बन गया। कंपनी के डिज़ाइन के वर्तमान पोर्टफोलियो में घरेलू और विदेशी दोनों ग्राहकों के लिए प्रोडक्ट्स शामिल है। इसने भारत के साथ-साथ विदेशों में विभिन्न ग्राहकों के लिए मालवाहक जहाज, यात्री जहाज, सप्लाई जहाज, बहुउद्देशीय सहायता जहाज, पानी के टैंकर, टग, ड्रेजर, मछली पकड़ने वाले ट्रॉलर व अन्य चौकियों की भी सप्लाई की है।