HomeShare Market₹14 के शेयर में 14% की तेजी, हर दिन चढ़ रहा भाव,...

₹14 के शेयर में 14% की तेजी, हर दिन चढ़ रहा भाव, अंबानी का है कंपनी में बड़ा स्टेक

ऐप पर पढ़ें

Alok Industries Ltd Share: टेक्सटाइल सेक्टर से जुड़ी कंपनी आलोक इंडस्ट्रीज (Alok Industries Ltd) के शेयर में बीते कुछ दिनों से तगड़ी तेजी आ रही है। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर 14.14 रुपये पर बंद हुआ। एक दिन पहले से तुलना करें तो आलोक इंडस्ट्रीज के शेयर में 13.39% की तेजी आई। वहीं, ट्रेडिंग के दौरान शेयर में 14.50 रुपये या करीब 15% तक की तेजी दर्ज की गई। 22 फरवरी 2023 को यह शेयर 10.07 रुपये के 52 वीक लो तक गया था। 11 अप्रैल 2022 को शेयर 29.80 रुपये के 52 वीक हाई पर था।

एक हफ्ते का रिटर्न
आलोक इंडस्ट्रीज के शेयर ने बीएसई इंडेक्स पर एक हफ्ते के दौरान 27.27% का रिटर्न दिया है। वहीं, एक महीने का रिटर्न करीब 9% रहा है। हालांकि, तिमाही, छमाही, एक और दो साल की अवधि में निवेशकों को निगेटिव रिटर्न मिला है। तीन साल की अवधि में भी निवेशकों का रिटर्न 7 प्रतिशत के आसपास रहा है। हालांकि, 5 साल में निवेशकों को करीब 348 प्रतिशत तक का रिटर्न मिला है।

7 दिनों तक चले IT रेड में कुछ भी नहीं मिला…कंपनी के इस बयान के बाद शेयर खरीदने टूटे निवेशक

मुकेश अंबानी की है हिस्सेदारी
मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज की आलोक इंडस्ट्रीज में 37.7 प्रतिशत हिस्सेदारी है। यह डील 250 करोड़ रुपये में हुई थी। आलोक इंडस्ट्रीज में रिलायंस के अलावा जेमएम फाइनेंशियल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी का भी स्टेक है। कंपनी के फाइनेंशियल कंडीशन की बात करें तो दिसंबर तिमाही में बड़ा घाटा हुआ है। अक्टूबर से दिसंबर तक की अवधि में कंपनी का घाटा 249.83 करोड़ रुपये रहा जबकि दिसंबर 2021 को समाप्त तिमाही के दौरान 0.09 करोड़ रुपये का घाटा था।

 IPO ने दिया 200% का रिटर्न, एक्सपर्ट बोले- ₹1900 पर जाएगा भाव, ₹575 था इश्यू प्राइस ​​​​​​​

कंपनी के बारे में
बता दें कि आलोक इंडस्ट्रीज एक इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल कंपनी है, जिसके प्रोडक्ट रेंज में कॉटन और पॉलिएस्टर दोनों शामिल हैं। आलोक इंडस्ट्रीज के प्लांट वापी (गुजरात में) और सिलवासा में स्थित हैं। सिलवासा केन्द्र-शासित प्रदेश का हिस्सा है। कंपनी का दुनिया भर में व्यापक कस्टमर बेस है। इसमें वैश्विक रिटेल ब्रांड, आयातक, निजी लेबल और घरेलू रिटेल विक्रेता, निर्माता और व्यापारी शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular