HomeShare Market₹1350 करोड़ का ऑर्डर मिलते ही रॉकेट बना स्टॉक, लगाई लम्बी छलांग 

₹1350 करोड़ का ऑर्डर मिलते ही रॉकेट बना स्टॉक, लगाई लम्बी छलांग 

ऐप पर पढ़ें

आरपीजी ग्रुप की कंपनी केईसी इंटरनेशनल लिमिटेड (KEC International Limited) को नया ऑर्डर मिला है। अलग-अलग बिजनेसों में कंपनी को 1349 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। इसी खबर के बाद कंपनी के शेयर उड़ान भरने लगे। मंगलवार की सुबह केईसी इंटरनेशनल का स्टॉक एनएसई (NSE) में 4.91 प्रतिशत की उछाल के साथ 491.75 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा था। बता दें, कंपनी का स्टॉक मार्केट में इंट्रा डे हाई 510 रुपये है। 

क्या है ऑर्डर? 

कंपनी को मिडिल ईस्ट, अमेरिका, सार्क और इंडिया में अलग-अलग प्रोजक्ट के लिए ऑर्डर मिला है। इसमें भारत का HVDC प्रोजेक्ट, अमेरिका को टॉवर सप्लाई करने का ऑर्डर, डाटा सेंटर और केबल का ऑर्डर शामिल है। इसकी ऑर्डर की वैल्यू 1349 करोड़ रुपये है। 

1 पर 1 बोनस शेयर का तोहफा, कंपनी ने रिकॉर्ड डेट का किया ऐलान 

पिछले 5 दिन में 14.04 प्रतिशत का रिटर्न 

 केईसी इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयरों में पिछले 5 दिनों के दौरान 14 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 1 महीने पहले जिस किसी निवेशक इस कंपनी पर दांव लगाया होगा उसे 19.30 प्रतिशत तक रिटर्न मिल चुका होगा। बीते 6 महीने की बात करें तो कंपनी के शेयरों में 30 प्रतिशत तक की उछाल देखने को मिली है। केईसी इंटरनेशनल लिमिटेड का 52 वीक हाई 549.50 रुपये और 52 वीक लो 345.50 रुपये है। 

खुला गया यह आईपीओ, दांव लगाने का सुनहरा मौका 

RELATED ARTICLES

Most Popular