ऐप पर पढ़ें
Cellecor Gadgets IPO: आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) पर दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अगला सप्ताह खास है। नए सप्ताह में भी कई बड़े आईपीओ पर दांव लगाने का मौका है। ऐसा ही एक आईपीओ सेलेकोर गैजेट्स लिमिटेड का है। बीते शुक्रवार को खुले इस आईपीओ पर 20 सितंबर तक दांव लगा सकते हैं। यह आईपीओ NSE SME एक्सचेंज पर लिस्टिंग के लिए प्रस्तावित है और पहले दिन बढ़िया रिस्पॉन्स मिला है। पहले दिन आईपीओ को 55,18,800 शेयरों के मुकाबले 71,32,800 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।
ग्रे मार्केट में कैसा रिस्पॉन्स: इस बीच, सेलेकोर गैजेट्स आईपीओ पर ग्रे मार्केट में तेजी आ गई है। ग्रे मार्केट में ₹45 के प्रीमियम यानी जीएमपी पर उपलब्ध है। यह शुक्रवार के जीएमपी ₹40 से ₹5 अधिक है। इस तरह, आईपीओ के शेयर की लिस्टिंग ₹137 (₹92 + ₹45) के स्तर पर हो सकती है।
बता दें कि सेलेकोर गैजेट्स आईपीओ का प्राइस बैंड ₹92 था। यह लगभग इश्यू प्राइस से 49 प्रतिशत अधिक है। सेलेकोर गैजेट्स आईपीओ अलॉटमेंट की तिथि 25 सितंबर 2023 को होने की उम्मीद है जबकि इसके 28 सितंबर 2023 को सूचीबद्ध होने की उम्मीद है।