ऐप पर पढ़ें
Tata stock to buy: अगर आप टाटा ग्रुप के शेयरों पर दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आप इसके स्टील कंपनी पर फोकस रख सकते हैं। यह कंपनी टाटा स्टील (Tata Steel) है। ब्रोकरेज इस शेयर पर बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं। ब्रोकरेज की मानें तो टाटा के इस शेयर पर अभी दांव लगाने से लगभग 20% का मुनाफा हो सकता है। Antique Stock Broking के मुताबिक, टाटा का यह शेयर 131 रुपये तक जा सकता है।
ब्रोकरेज ने क्या कहा?
बता दें कि इस शेयर को लेकर कई ब्रोकरेज उत्साहित नजर आ रहे हैं। Antique Stock Broking के अलावा आनंद राठी ने 133 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ टाटा स्टील पर खरीदारी की रेटिंग बनाए रखी है। आईसीआईसीआई डायरेक्ट रिसर्च टाटा स्टील को 12 महीनों में 130 रुपये तक पहुंचने की उम्मीद करता है। Tips2trade के अभिजीत के मुताबिक निकट अवधि में शेयर 122-128 रुपये के लक्ष्य तक जा सकता है।
यह भी पढ़ें- अडानी के इन 4 शेयरों में अभी और आएगी तगड़ी गिरावट, 80% तक टूट चुका है भाव
दिसंबर तिमाही के नतीजे
चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में टाटा स्टील को 2,502 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ है। टाटा स्टील ने कहा कि खर्च बढ़ने के कारण उसके मुनाफे में यह गिरावट आई है। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही में 9,598.16 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था। कंपनी की कुल आय भी 60,842 करोड़ रुपये से घटकर 57,354 करोड़ रुपये रह गई है।