HomeShare Market₹130 तक जा सकता है टाटा का यह शेयर, 12 एक्सपर्ट ने...

₹130 तक जा सकता है टाटा का यह शेयर, 12 एक्सपर्ट ने एक साथ कहा- खरीदो, बढ़ेगा भाव

ऐप पर पढ़ें

Tata stock to buy: अगर आप टाटा ग्रुप के शेयरों (Tata Group stock) में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आप टाटा स्टील (Tata Steel) के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। कंपनी के शेयर पर ब्रोकरेज बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं। बता दें कि टाटा स्टील के शेयर आज 107 रुपये के भाव पर बिक रहे हैं। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट प्राइस 130 रुपये रखा है। बता दें कि टाटा स्टील को कवर कर रहे 27 में से 12 ब्रोकरेज ने ‘Strong Buy’ का टारगेट दिया है। वहीं, 9 ने इस पर अपनी ‘बाय’ रेटिंग रखी है। 

कैसा है परफॉर्मेंस?
बता दें कि टाटा स्टील का शेयर एक साल में 17% तक गिरा है। वहीं, एक महीने में शेयर 0.87% लुढ़का है। वहीं, इस साल YTD में टाटा स्टील का शेयर 9.60% गिर गया है। फिलहाल, कंपनी का मार्केट कैपिटल 1,31,791.71 करोड़ रुपये है। बता दें कि इस शेयर ने 6 अप्रैल, 2022 को 52 सप्ताह के उच्च स्तर 138.63 रुपये और 23 जून, 2022 को 52 सप्ताह के निचले स्तर 82.71 रुपये को टच किया था। 

यह भी पढ़ें- बर्बाद बैंक में इस भारतीय कंपनी की फंस गई भारी रकम, लिस्टिंग प्राइस से 75% टूट गया शेयर, निचले स्तर पर भाव

ब्रोकरेज ने क्या कहा?
कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने 130 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ टाटा स्टील पर खरीदारी की रेटिंग बनाए रखी है। टाटा स्टील स्टॉक आकर्षक पोजिशन  में  हैं। कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के लिए यह शेयर ‘बाय’ कैंडिडेट बन गया है। ब्रोकरेज फर्म मौजूदा स्तरों से इस स्टॉक में 22% की तेजी देखती है और कीमत लक्ष्य 130 रुपये रखती है।

इस दिवालिया बैंक को सहारा देगा HSBC, ब्रिटेन के कारोबार के अधिग्रहण का किया ऐलान

दिसंबर तिमाही के नतीजे
चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में टाटा स्टील को 2,502 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ है। टाटा स्टील ने कहा कि खर्च बढ़ने के कारण उसके मुनाफे में यह गिरावट आई है। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही में 9,598.16 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था। कंपनी की कुल आय भी 60,842 करोड़ रुपये से घटकर 57,354 करोड़ रुपये रह गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular