HomeShare Market₹13 के शेयर पर फिदा हुए विदेशी निवेशक, खरीद डाले 90 लाख...

₹13 के शेयर पर फिदा हुए विदेशी निवेशक, खरीद डाले 90 लाख नए शेयर, 614% चढ़ चुका भाव

ऐप पर पढ़ें

Small-cap stock below ₹20: नोमुरा सिंगापुर वनडे ने भारत की एफएमसीजी कंपनी मिष्ठान फूड्स लिमिटेड (Mishtann Foods) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है। स्मॉल-कैप स्टॉक द्वारा एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, सिंगापुर स्थित विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) ने अपनी हिस्सेदारी 1.28 प्रतिशत से बढ़ाकर 2 प्रतिशत से अधिक कर दी है। एफएमसीजी कंपनी ने भारतीय शेयर बाजार को सूचित किया कि एफआईआई के पास मिष्ठान फूड्स के 1,28,25,854 शेयर थे, जो अब 2,18,82,762 कंपनी के शेयर हो गए हैं। यानी 90.56 लाख नए शेयर खरीदे गए हैं। यह कंपनी की कुल चुकता पूंजी का 2.19 प्रतिशत है।

कंपनी ने क्या कहा
सिंगापुर स्थित एफआईआई द्वारा हिस्सेदारी बढ़ाने के बारे में भारतीय शेयर बाजारों को सूचित करते हुए, मिष्ठान फूड्स लिमिटेड ने कहा, “मिष्ठान फूड्स  लिमिटेड  भारत की प्रमुख  एफएमसीजी कंपनियों में से एक है। कंपनी का प्राथमिक फोकस विभिन्न प्रकार के बासमती चावल पर है। नोमुरा सिंगापुर लिमिटेड ओडीआई में बढ़ोतरी हुई है। इसकी हिस्सेदारी कुल शेयर पूंजी का 2% से अधिक है। नोमुरा सिंगापुर लिमिटेड ओडीआई ने मिष्ठान फूड्स लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी 1.28% (12825854 शेयर) से बढ़ाकर 2.19% (21882762 शेयर) कर दी है।”

 ₹1000 के पार जा सकता यह शेयर, कंपनी के मालिक ने बढ़ाई बड़ी हिस्सेदारी, ₹2150 पर आया था IPO

बता दें कि नोमुरा सिंगापुर एफएमसीजी स्टॉक पर उत्साहित है जिसने कोविड के बाद की रैली में शानदार रिटर्न दिया है। यह एफएमसीजी स्टॉक बीएसई पर लगभग ₹2.45  प्रति शेयर के स्तर से बढ़कर ₹14 प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गया है, जिससे पिछले तीन वर्षों में इसके मौजूदा शेयरधारकों को 450 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न मिला है। पांच साल में यह शेयर 614.14% चढ़ चुका है। इस दौरान इसकी कीमत 1 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक आ गई है। 
 

RELATED ARTICLES

Most Popular