ऐप पर पढ़ें
Stock Market: शेयर बाजार में पिछले कुछ महीनों के दौरान सराकरी बैंकों के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। लेकिन पीएययू बैंकों के बीच एक प्राइवेट बैंक की खूब चर्चा इस समय हो रही है। हम बात कर रहे हैं एक्सिस बैंक (Axis Bank) की। ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस एक्सिस बैंक को लेकर बुलिश नजर आ रहे हैं। इसकी बड़ी वजहों में बैंक के द्वारा उठाया गया बड़ा कदम है। बता दें, आज कंपनी के शेयर 2.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 844 रुपये पर बंद हुआ था।
एक्सिस बैंक ने हाल ही में सिटी बैंक के लोकल कंज्यूमर और नॉन-बैंकिंग बिजनेस की डील पूरी कर ली है। इस डील के लिए एक्सिस बैंक ने 11,603 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। इससे पहले कहा गया था कि यह डील 12,325 करोड़ रुपये में होगी। जिसका मतलब साफ है कि सिटी बैंक के साथ हुई इस डील में एक्सिस बैंक ने पैसा बचाया है।
1 शेयर 2 बोनस शेयर दे रही है ये कंपनी, रिकॉर्ड डेट होली से पहले
क्या बोल रहे हैं एक्सपर्ट्स
इस पूरी डील पर नजर रखने वाले ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि इस अधिग्रहण के बाद जनवरी से मार्च के दौरान कंपनी की कमाई पर बुरा असर पड़ेगा। लेकिन अगर इसे लागू ठीक से किया गया तो लॉन्ग टर्म में यह डील फायदे में रह सकती है। ब्रोकरेज हाउस ने Emkay ने एक्सिस के लिए 1250 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ ‘बाय’ रेटिंग दी है। मोतीलाल ओसवाल ने भी इस बैंकिंग स्टॉक को ‘बाय’ टैग दिया है।
शेयर बाजार में एक्सिस बैंक का क्या रहा है हाल?
बीते एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों में 4.37 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। हालांकि, इसके बावजूद 6 महीने पहले एक्सिस बैंक के शेयरों पर दांव लगाने वाले निवेशकों को अबतक होल्ड करने पर 11.63 प्रतिशत का रिटर्न मिला है। जबकि पिछले एक साल में प्राइवेट बैंक के शेयर 14.42 प्रतिशत की बढ़त हासिल करने में सफल रहा है।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।