HomeShare Market₹125 पर आया था IPO, आज ₹10,000 के पार चला गया...

₹125 पर आया था IPO, आज ₹10,000 के पार चला गया भाव, कंपनी के इस फैसले का असर!

ऐप पर पढ़ें

Maruti Suzuki India Ltd: भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी का शेयर (Maruti Suzuki India share price today) आज  बुधवार 5 जुलाई को पहली बार 10,000 रुपये का आंकड़ा पार कर लिया। कंपनी के शेयरों में यह तेजी अपनी नई एसयूवी इनविक्टो लॉन्च करने के बाद आई  है। एनएसई पर निफ्टी स्टॉक आज 4% तक बढ़कर दिन के हाई  10,036.95 रुपये पर पहुंच गया था। 

क्या है कंपनी का फोकस
मारुति सुजुकी ने अपने मोस्ट अवेटेड प्रीमियम 3-रो वाले इनविक्टो को आज लॉन्च कर दिया है। पिछले महीने इनविक्टो की बुकिंग शुरू करने के बाद कंपनी ने इसे पेश किया है। बता दें कि पिछले वित्त वर्ष में 15-20 लाख रुपये के वाहन सेगमेंट में नेतृत्व हासिल करने के बाद कंपनी नए मॉडल के साथ 20 लाख रुपये से ऊपर के सेगमेंट में पैर जमाने की कोशिश कर रही है। नई एसयूवी इनविक्टो के 7-सीटर मॉडल की कीमत 24.79 लाख रुपये से शुरू होती है जबकि 8-सीटर मॉडल की कीमत 24.84 लाख रुपये है।

स्मार्ट मीटर के लिए इस कंपनी ने की बड़ी डील, शेयर खरीदने की मची लूट, लगा 20% का अपर सर्किट

कंपनी के शेयर
मारुति सुजुकी के शेयर इस साल YTD में 18.88% चढ़े हैं। वहीं, पिछले एक साल में यह शेयर 15.76% और 7.22% चढ़ा है। इसका मैक्सिमम रिटर्न 5,662.97% का है। इस दौरान इसकी कीमत 173. 35 रुपये (11 जुलाई 2003 का बंद प्राइस)  से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंची है। मारुति का मार्केट कैप 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है।

125 रुपये पर आया था आईपीओ
बता दें कि मारुति का आईपीओ जून 2003 में लॉन्च हुआ था। इस आईपीओ का इश्यू प्राइस 125 रुपये था। वहीं, लॉट साइज 100 शेयरों का था। इस आईपीओ में कंपनी ने 72,243,300 इक्विटी शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव रखा था। इसके जरिए 903.04 करोड़ रुपये जुटाए गए।

RELATED ARTICLES

Most Popular