HomeShare Market₹1200 तक जा सकता है इस फार्मा कंपनी के शेयर का भाव,...

₹1200 तक जा सकता है इस फार्मा कंपनी के शेयर का भाव, एक्सपर्ट बोले- खरीद लो 

ऐप पर पढ़ें

दिग्गज फार्मा कंपनी सन फार्मा ने जनवरी में अमेरिकी कंपनी Concert का अधिग्रहण किया है। सन फार्मा ने यह अधिग्रहण 576 मिलियन डॉलर में किया है। इसके अलावा कंपनी ने 26.09 प्रतिशत हिस्सा Agatsa Software और 27.39 प्रतिशत हिस्सा Remidio Innovative Solutions में खरीदा है। सन फार्मा के द्वार किए गए इस अधिग्रहण ने ब्रोकरेज हाउस का भरोसा जीत लिया है। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म इस स्टॉक को बाय रेटिंग दिया है। साथ ही सन फार्मा का टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है। 

1200 रुपये तक जा सकता है फार्मा के शेयर का भाव 

ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफरिज के अनुसार आने वाले समय में सन फार्मा के शेयर का भाव 1200 रुपये के लेवल तक जा सकता है। ब्रोकरेज फर्म ने इस फार्मा स्टॉक को ‘बाय’ रेटिंग दी है। जेफरिज को उम्मीद है कि आने वाले समय में दवाओं की बिक्री में इजाफा देखने को मिलेगा। जिसका फायदा सन फार्मा जैसी कंपनियों को होगा। 

यह भी पढ़ेंः पहले दिन 45 प्रतिशत सब्सक्राइब हुआ यह आईपीओ, आज भी दांव लगाने का मौका 

बीएसई में सन फार्मा के शेयर आज सुबह 11.30 बजे 0.50 प्रतिशत की तेजी के साथ 959 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा था। सन फार्मा के पोजीशनल शेयर होल्डर्स के लिए 2023 अबतक अच्छा नहीं रहा है। कंपनी के शेयरों में इस दौरान गिरावट देखने को मिली है। बीते एक महीने में सन फार्मा के शेयर का भाव करीब 5 प्रतिशत तक टूट चुका है। हालांकि, इस गिरावट के बावजूद भी सन फार्मा पर 6 महीने पहले विश्वास दिखाने वाले निवेशकों को 8.51 प्रतिशत का रिटर्न मिला है। बता दें, शेयर बाजार में कंपनी का 52 वीक हाई 1072.15 रुपये प्रति शेयर और 52 वीक लो 789.90 रुपये प्रति शेयर है। 

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular