HomeShare Market₹12 प्रति शेयर भाव पर दिग्गज निवेशक ने खरीद डाले कंपनी के...

₹12 प्रति शेयर भाव पर दिग्गज निवेशक ने खरीद डाले कंपनी के 2 लाख शेयर, लगा 5% का अपर सर्किट

ऐप पर पढ़ें

दिल्ली के दिग्गज निवेशक आशीष चुग ने एक बल्क डील में कपिल राज फाइनेंस लिमिटेड (Kapil Raj Finance Ltd) के 2,00,000 शेयर खरीदे हैं। उन्होंने इसे मंगलवार को ₹12 प्रति शेयर की कीमत के भाव पर खरीदी है। इसके बाद आज बुधवार को कपिल राज फाइनेंस लिमिटेड के शेयर 5% के अपर सर्किट के साथ 13.67 रुपये पर हैं। 

कौन है आशीष चुग? 
आशीष चुग (Ashish Chug) एक इंडिपेंडेंट इन्वेस्टर हैं। यह बाजार से मुनाफा कमाने के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल करने के बाद 2000 में एक निवेशक के रूप में अपना करियर शुरू किया था। इससे पहले उन्होंने MBA कर फैमिली बिजनेस ज्वाइन किया था। हालांकि, बाद में उसे छोड़ शेयर बाजार में आ गए। 

यह भी पढ़ें- कंपनी की एक बड़ी डील और रिकॉर्ड हाई पर शेयर, इसी साल आया था IPO, 160% का रिटर्न

कंपनी के बारे में
कपिल राज फाइनेंस लिमिटेड, साल 1985 की कंपनी है। यह एक स्मॉल कैप कंपनी है जो फाइनेंस सर्विस सेक्टर में काम कर रही है। कंपनी के शेयर पिछले पांच कारोबारी दिन में 10.06% चढ़ा है। इस साल अब तक यह शेयर 15.55% 

RELATED ARTICLES

Most Popular