ऐप पर पढ़ें
Reliance Power Share: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच गुरुवार को रिलायंस पावर के शेयरों में तूफानी तेजी रही। ट्रेडिंग के दौरान यह शेयर 12.10 रुपये के अपने पिछले बंद के मुकाबले 13.22 प्रतिशत उछलकर 13.70 रुपये के स्तर तक पहुंच गया। यह भाव शेयर के 52-सप्ताह के निचले स्तर 9.05 रुपये से 51.38% ज्यादा है। 28 मार्च, 2023 को शेयर इस स्तर तक गया था। यह भाव शेयर के एक साल के उच्च स्तर 24.95 रुपये से 45.09% कम है। पिछले साल 6 सितंबर को शेयर ने उच्च स्तर को टच किया था।
शेयर का परफॉर्मेंस
अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर का शेयर 2023 में 7.68 प्रतिशत गिर चुका है लेकिन पिछले साल 12.15 प्रतिशत चढ़ा था। तीन महीने में शेयर 27 प्रतिशत पॉजिटिव रिटर्न दे चुका है। एक महीने और एक हफ्ते का भी रिटर्न पॉजिटिव है। बता दें कि रिलायंस पावर के शेयर ने मई 2008 में 275 रुपये के भाव को टच किया था। वहीं, गुरुवार की क्लोजिंग प्राइस 6.28% की तेजी के साथ 12.86 रुपये रही। कंपनी का मार्केट कैप 4800 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
स्टॉक एक्सचेंज ने पूछे थे सवाल
कुछ दिनों पहले एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि रिलायंस पावर ने अपनी सहायक कंपनी विदर्भ इंडस्ट्रीज पावर लिमिटेड (VIPL) के ऋणदाताओं को 1,200 करोड़ रुपये का वन-टाइम सेटलमेंट ऑफर दिया है। इसके बाद स्टॉक एक्सचेंज बीएसई और एनएसई ने कंपनी से स्पष्टीकरण मांगा। इसके जवाब में रिलायंस पावर ने रिपोर्ट को खारिज कर दिया। कंपनी ने कहा कि ऐसी कोई घटना या जानकारी नहीं है। यह तथ्यात्मक रूप से गलत है। जब भी कोई बताने योग्य घटना होती है, इसकी जानकारी दी जाएगी। कंपनी ने कहा कि शेयर की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बारे में नहीं बता सकते हैं।
एक्सपर्ट की राय
प्रभुदास लीलाधर की वाइस-प्रेसिडेंट-टेक्निकल रिसर्च, वैशाली पारेख ने कहा, “हाल ही में शेयर 11 रुपये के स्तर के नीचे आया है और पुलबैक के संकेत दिए हैं। यह शेयर भविष्य में 17-18 रुपये तक जा सकता है। Tips2trades के एआर रामचंद्रन के मुताबिक यह शेयर 14-15 रुपये तक पहुंच सकता है।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।