ऐप पर पढ़ें
Multibagger Jai Balaji Industries Share Price :12 रुपये का शेयर देखते-देखते एक लाख रुपये के निवेश को 28 लाख रुपये से अधिक कर दिया। इतना ही नहीं यह मल्टीबैगर स्टॉक महज छह महीने में 661 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है। हम बात कर रहे हैं जय बालाजी इंडस्ट्रीज की। यह स्टॉक पिछले 5 साल में 2788 फीसद से अधिक का रिटर्न दे चुका है और अभी भी सरपट भाग रहा है। बालाजी के शेयर में आज भी 5 फीसद का अपर सर्किट लगा है और यह 52 हफ्ते के हाई 359.65 रुपये पर पहुंच गया है। इसका 52 हफ्ते का लो 35.80 रुपये है।
इस कंपनी को लगातार मिल रहे आर्डर से उछल रहे शेयर, ₹12 से ₹51 पर पहुंचा, निवेशक हो रहे मालामाल
पांच साल पहले आज ही के दिन यानी 14 सितंबर 2018 को Jai Balaji Industries के एक शेयर का भाव महज 12.45 रुपये था। जनवरी 2021 तक यह 20 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा था। इसके बाद 7 जुलाई 2023 तक 80 रुपये तक पहुंचा। यहां से इस स्टॉक ने रॉकेट की तरह स्पीड पकड़ कर 359.65 रुपये पर पहुंच गया। महज दो महीने में इसने 80 रुपये से 359.65 रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान यह 4 गुने से अधिक उछाल दर्ज कर मल्टीबैगर साबित हुआ है।
क्या करती है कंपनी?
जय बालाजी इंडस्ट्रीज आयरन और स्टील प्रोडक्ट बनाती है। कंपनी के जून तिमाही शानदार रही है। अप्रैल से जून 2023 के दौरान कंपनी का प्रॉफिट टैक्स भुगतान के बाद 170 करोड़ रुपये रहा है। जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 21.82 करोड़ रुपये था।
(डिस्क्लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)