HomeShare Market₹12 का शेयर बढ़कर ₹652 पर आ गया, सालभर में ही 1...

₹12 का शेयर बढ़कर ₹652 पर आ गया, सालभर में ही 1 लाख को बना दिया ₹53 लाख, निवेशक गदगद 

ऐप पर पढ़ें

Multibagger Stock: आज स्वतंत्रता दिवस (15 august) के मौके पर हम आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बता रहे हैं जिसने पिछले एक साल में अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न (Stock return) दिया है। अगर कोई निवेशक पिछले स्वतंत्रता दिवस के समय पर इस शेयर में निवेश किया होता तो उसे इस साल स्वतंत्रता दिवस पर करीबन 5,220% का रिटर्न मिलता। हम बात कर रहे हैं स्मॉल-कैप फर्म टेलरमेड रिन्यूएबल्स के शेयर (Taylormade Renewables) की। Taylormade Renewables के शेयर एक साल में 12.26 रुपये से बढ़कर 652.20 रुपये पर पहुंच गया। 

₹1 लाख का निवेश बढ़कर ₹53 लाख
कंपनी के शेयर पिछले साल 12 अगस्त 2022 को 12.26 रुपये से बढ़कर 14 अगस्त 2023 को 652.20 रुपये पर पहुंच गए। इसका मतलब है कि एक साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश वर्तमान में 53 लाख रुपये से अधिक हो गया होता। इस साल YTD में यह शेयर 1,694.22% का रिटर्न दिया है। इस दौऱान इसकी कीमत 36 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई। पिछले पांच दिन में यह शेयर 21.53% और एक महीने में 63.05% चढ़ा है। 

यह भी पढ़ें- ₹1125 पर आया था IPO, अब ₹134 पर आ गया भाव, एक्सपर्ट बोले- ₹210 तक जाएगा भाव, खरीदो 

इन शेयरों ने दिए तगड़ा रिटर्न
इसके अलावा एक साल में पल्सर इंटरनेशनल (3,770 प्रतिशत ऊपर), रेमेडियम लाइफकेयर (3,227 प्रतिशत ऊपर), प्राइम इंडस्ट्रीज (2,371 प्रतिशत ऊपर) और के एंड आर रेल इंजीनियरिंग (2,450 प्रतिशत ऊपर) तगड़ा रिटर्न दिए हैं। इसके अलावा आरएमसी स्विचगियर्स, झावेरी क्रेडिट्स एंड कैपिटल, श्री पेसट्रॉनिक्स, विर्गो ग्लोबल, गुजरात टूलरूम, अल्फा ट्रांसफॉर्मर्स, मर्करी ईवी-टेक, नॉर्दर्न स्पिरिट्स, किनटेक रिन्यूएबल्स, सोम दत्त फाइनेंस कॉरपोरेशन ने भी इसी अवधि के दौरान 500-1400 प्रतिशत के बीच बढ़त हासिल की।

RELATED ARTICLES

Most Popular