ऐप पर पढ़ें
Stock To Buy: करुड़ वैश्य बैंक (Karur Vysya Bank) के मजबूत तिमाही नतीजे के बाद बैंक के शेयर पर एक्सपर्ट बुलिश नजर आ रहे हैं। घरेलू ब्रोकरेज HDFC सिक्योरिटीज ने इस शेयर के लिए बाय यानी खरीद की रेटिंग दी है। इसके साथ ही टारगेट प्राइस 119 रुपये तय किया है। आपको बता दें कि करुड़ वैश्य बैंक के शेयर की कीमत बीएसई पर 97.74 रुपये है। इस हिसाब से शेयर में 20 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी की उम्मीद की जा रही है।
मजबूत तिमाही नतीजे
करुड़ वैश्य बैंक का 2022-23 की मार्च तिमाही का नेट प्रॉफिट 59 प्रतिशत के उछाल के साथ 338 करोड़ रुपये हो गया। बैंक ने एक साल पहले इसी तिमाही में 213 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था। मार्च तिमाही में बैंक की कुल आय पिछले वित्तवर्ष की समान तिमाही के 1,615 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,169 करोड़ रुपये हो गई। ब्याज आय भी एक साल पहले की इसी अवधि के 1,409 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,768 करोड़ रुपये हो गई। बैंक के मुताबिक 2022-23 में नेट प्रॉफिट 64 प्रतिशत बढ़कर 1,106 करोड़ रुपये हो गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 673 करोड़ रुपये था।
17 दिन में 7000% का तगड़ा रिटर्न, इस क्रिप्टो कॉइन ने कर दिया कमाल, निवेशक मालामाल
डिविडेंड का ऐलान
करुड़ वैश्य बैंक के बोर्ड ने 31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए दो रुपये फेस वैल्यू के शेयर पर 2 रुपये या 100 प्रतिशत के डिविडेंड की सिफारिश की है। यह बैंक की आगामी वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है।
शेयर का परफॉर्मेंस
करुड़ वैश्य बैंक के शेयर ने तीन साल की अवधि में निवेशकों को 312 प्रतिशत का पॉजिटिव रिटर्न दिया है। दो साल की अवधि में यह रिटर्न 75.63 प्रतिशत रहा जबकि एक साल की अवधि की बात करें तो यह बढ़कर 132.16 प्रतिशत पर पहुंच गया। 15 दिसंबर 2022 को शेयर की कीमत 116 रुपये थी। यह 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर है। वहीं, मई 2022 में शेयर ने 41.75 रुपये के 52 वीक लो को टच किया था।