HomeShare Market₹1141 करोड़ हुआ टाटा की इस कंपनी का प्रॉफिट, इनकम में भी...

₹1141 करोड़ हुआ टाटा की इस कंपनी का प्रॉफिट, इनकम में भी इजाफा, ₹234 पर आया शेयर

ऐप पर पढ़ें

Tata Power Q1 Results: निजी क्षेत्र की प्रमुख बिजली उत्पादक कंपनी टाटा पावर का चालू वित्त वर्ष की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में नेट प्रॉफिट 29 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 1,140.97 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में शुद्ध लाभ 883.54 करोड़ रुपये था। कंपनी के शेयर आज बुधवार को मामूली तेजी के साथ 234.90 रुपये पर बंद हुए हैं। 

कंपनी ने क्या कहा
टाटा पावर ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की कुल आय बढ़कर 15,484.71 करोड़ रुपये हो गई। पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में यह 14,638.78 करोड़ रुपये थी।

149% उछल गया रेलवे का यह स्टॉक, 4 महीने में पैसे डबल, लगातार बढ़ रहा भाव

कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) एवं प्रबंध निदेशक प्रवीर सिन्हा ने एक बयान में कहा कि इस बेहतर प्रदर्शन का कारण प्रभावी रणनीति, परिचालन दक्षता और प्रतिबद्ध कार्यबल है। टाटा पावर की कुल स्थापित क्षमता 14,319 मेगावाट है। इसमें अनुषंगी इकाइयों और संयुक्त रूप से नियंत्रित इकाइयों की स्थापित क्षमता शामिल है।   
     

RELATED ARTICLES

Most Popular