ऐप पर पढ़ें
Nykaa Stock: नायका (Nykaa) के शेयरों में आज बुधवार को मामूली गिरावट है। कंपनी के शेयर आज 144.55 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। नायका के शेयर अपने 52-वीक के हाई 248 रुपये से करीबन 42% गिर गए हैं। इसके बाद फैशन और सौंदर्य ई-टेलर नायका को एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एएमएफआई) द्वारा लार्जकैप से मिडकैप कैटेगरी में डाउनग्रेड कर दिया गया है।
म्यूचुअल फंड निकाय हर छह महीने में एक बार शेयरों को उनके मार्केट कैप के आधार पर डिवाइड करता है। उनके बाजार वैल्यू के संदर्भ में शीर्ष 100 शेयरों को लार्जकैप के रूप में टैग किया गया है। 101-250 के बीच रैंक वाले शेयरों को मिडकैप के रूप में माना जाता है, जबकि शीर्ष 500 सूची (251-500) में अन्य को स्मॉलकैप के रूप में माना जाता है।
इन शेयरों को भी किया गया डाउनग्रेड
सिर्फ नायका ही नहीं, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, टाटा एलेक्सी, इंडस टावर्स, मैक्रोटेक डेवलपर्स और इंफो एज को भी मिडकैप में डाउनग्रेड किया गया है। जिन शेयरों को मिडकैप से स्मॉलकैप में डाउनग्रेड किया गया है उनमें पीरामल फार्मा, टाटा टेली, फाइन ऑर्गेनिक, क्लीन साइंस, डॉ. लाल पैथलैब्स और ब्लू डार्ट एक्सप्रेस शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- ₹145 पर आया था IPO, आज ₹1324 पर आया भाव, दांव लगाने वाले गदगद, मिला 813% का रिटर्न
1125 रुपये पर आया था IPO
नायका की नवंबर 2021 में शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई थी। इसका इश्यू प्राइस 1125 रुपये रखा था। इसकी लिस्टिंग 2000 रुपये के पार हुई थी। कहने का मतलब है कि लिस्टिंग पर ही इसमें निवेशकों का पैसा डबल हो गया। हालांकि, वर्तमान में नायका का शेयर अपने इश्यू प्राइस से 87.2 पर्सेंट टूट चुका है।