HomeShare Market₹1125 पर आया था IPO, अभी ₹147 चल रहा भाव, एक्सपर्ट बोले-...

₹1125 पर आया था IPO, अभी ₹147 चल रहा भाव, एक्सपर्ट बोले- ₹70 तक जा सकती है कीमत, मुश्किल है राहत

ऐप पर पढ़ें

Nykaa share price: नायका के शेयरों में आज तगड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयर पर ब्रोकरेज हाउस मैक्वेरी (Macquarie) ने ‘अंडरपरफॉर्म’  रेटिंग दी है। इसके बाद ही कॉस्मेटिक्स-टू-फैशन रिटेलर Nykaa की पैरेंट कंपनी FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड के शेयरों में 2 प्रतिशत की गिरावट आई। कंपनी के शेयर इंट्रा डे ट्रेड में 147 रुपये पर आ गए। ब्रोकरेज फर्म ने ₹115 प्रति शेयर का टारगेट प्राइस रखा है। यह मौजूदा शेयर प्राइस से लगभग 23% नीचे है।

70 रुपये तक का है टारगेट 
Nykaa के लिए Macquarie का टारगेट प्राइस स्टॉक को कवर करने वाले ब्रोकरेजों में सबसे कम है। बता दें कि नायका के शेयर को कवर करने वाले अन्य ब्रोकरेज ने इसका टारगेट प्राइस ₹70 तक भी रखा है, जो कि मौजूदा शेयर प्राइस से आधी है। ट्रेंडलाइन डेटा के मुताबिक, एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड का औसत टारगश्ट ₹145 है। 

अडानी ग्रुप के इस प्लांट को लेकर नया खुलासा, जितनी संपत्ति नहीं उससे ज्यादा है कर्ज

क्या कहती है मैक्वेरी की रिपोर्ट
ब्रोकरेज हाउस ने एक नोट में कहा है कि Nykaa को अपने ब्यूटि सेगमेंट मार्जिन के लिए जोखिम का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि  छोटे शहरों, ऑफ़लाइन चैनलों और अन्य सेक्टर्स में प्रतिस्पर्धा में बढ़ गई है। नोट में कहा गया है, “बड़े डी2सी ब्रांड तेजी से ऑफलाइन जाने की तलाश कर रहे हैं और ग्राहक प्रोडक्ट्स का अनुभव करने के लिए अधिक फिजिकल स्टोर की मांग कर रहे हैं। ऐसे में नायका को  विकास को बनाए रखने के लिए अधिक  निवेश करने की आवश्यकता होगी।”ब्रोकरेज ने कहा कि इस सेक्टर में रिलायंस रिटेल (टीरा) और टाटा क्लिक जैसे नए प्लेयर्स  का प्रवेश नायका के लिए मुश्किलें बढ़ा सकता है। जबकि पहले से ही इस सेगमेंट में नायका  के सामने एक से बढ़कर एक कम्पिटिटर हैं।

होली बाद केंद्रीय कर्मचारियों की बहार, खत्म होगा DA का इंतजार, इतनी होगी बढ़ोतरी!

कंपनी के शेयरों का हाल
Nykaa का स्टॉक पिछले 12 महीनों में 34 प्रतिशत गिरा है। इस साल अब तक इसकी कीमत में 5 प्रतिशत की गिरावट आई है। कंपनी के शेयर 26 नवंबर 2021 में 406 रुपये पर थे जो अब तक 63% घटकर 147 रुपये तक आ गया है। यानी निवेशकों को अब तक तगड़ा नुकसान हुआ है। बता दें कि नायका का आईपीओ 2021 में आया था। इसका आईपीओ प्राइस ₹1125 तय किया गया था। बता दें कि कंपनी 2022 में 5:1 में एक्स बोनस में ट्रेड किया था। 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

RELATED ARTICLES

Most Popular