ऐप पर पढ़ें
Nykaa Share Price: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस नायका (Nykaa) की पैरेंट कंपनी FSN E-Commerce ने जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 71.8 प्रतिशत की गिरावट के साथ ₹2.4 करोड़ पर आ गया। एक साल पहले की इसी अवधि में कंपनी का प्रॉफिट 9 करोड़ रुपये था। तिमाही नतीजों के बीच नायका के शेयर में बुधवार को गिरावट रही।
मार्च तिमाही में परिचालन से राजस्व 33.7 प्रतिशत बढ़कर 1301.7 करोड़ रुपये हो गया, जो कि एक साल पहले की अवधि में 973.3 करोड़ रुपये था। मार्च 2023 को समाप्त तिमाही के दौरान नायका का EBITDA करीब 84% बढ़कर ₹70.6 करोड़ हो गया। एक साल पहले इसी अवधि में यह ₹38.4 करोड़ था।
125 रुपये पर आया शेयर
सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को नायका के शेयर में करीब 3% तक गिरावट रही। बीएसई पर कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 2.53% गिरकर 125.05 रुपये पर बंद हुआ। सेंसेक्स के मुकाबले इस शेयर ने एक साल में 47% का निगेटिव रिटर्न दिया है। वहीं, छह महीने की अवधि में यह 27% तक गिरा है। इसी साल 26 अप्रैल को शेयर करीब 114% लुढ़क कर 114.30 रुपये पर आ गया, जो 52 हफ्ते का निचला स्तर है। एक जून 2022 को शेयर ने 257.66 रुपये के स्तर को टच किया। यह 52 हफ्ते का उच्च स्तर है।
2021 में आया था आईपीओ
नायका की पैरेंट कंपनी का आईपीओ नवंबर 2021 में आया था। इस कंपनी ने इश्यू प्राइस 1125 रुपये रखा था। जब शेयर की बाजार में लिस्टिंग हुई तो भाव 2000 रुपये के पार पहुंच गया। मतलब लिस्टिंग पर ही इसमें निवेशकों का पैसा डबल हो गया। इसके बाद कंपनी के मैनेजमेंट ने कई बड़े फैसले लिए। इस वजह से शेयरों में बिकवाली आई।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।