HomeShare Market₹110 का शेयर टूटकर ₹8 पर आ गया, कंपनी का घाटा बढ़कर...

₹110 का शेयर टूटकर ₹8 पर आ गया, कंपनी का घाटा बढ़कर ₹7295 करोड़ हो गया

ऐप पर पढ़ें

Vodafone Idea Ltd Q1 Result: कर्ज में डूबी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया (VIL) का चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही का एकीकृत शुद्ध घाटा बढ़कर 7,840 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी को इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 7,295.7 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। आज सोमवार को कंपनी के शेयर मामूली गिरावट के साथ 8.05 रुपये पर बंद हुए। 

कंपनी ने क्या कहा
वोडाफोन आइडिया ने सोमवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी एकीकृत परिचालन आय 2.3 प्रतिशत बढ़कर 10,655.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 10,406.8 करोड़ रुपये थी।  वोडाफोन आइडिया की प्रति ग्राहक औसत कमाई (एआरपीयू) जून तिमाही में बढ़कर 139 रुपये हो गई, जो इससे पिछले साल की समान तिमाही में 128 रुपये थी। 

लिस्टिंग के दिन 169% रिटर्न, अब दूसरे ही दिन शेयरों को बेचने की लग गई होड़, लगा लोअर सर्किट

कंपनी के शेयरों का हाल
कंपनी के शेयरों की हिस्ट्री की बात करें तो यह शेयर पिछले एक साल में 9.04% गिरा है। वहीं, पिछले पांच साल में इस शेयर में 73.81% की गिरावट आई है। इस दौरान इसकी कीमत 30 रुपये से टूटकर वर्तमान प्राइस तक आ गई है। 2015 में इस शेयर की कीमत 110 रुपये थी और अब यह वर्तमान में 93% तक लुढ़क गया है। 
     

RELATED ARTICLES

Most Popular