HomeShare Market₹110 का यह शेयर 1078% का दिया रिटर्न, अब ₹1620 पर जा...

₹110 का यह शेयर 1078% का दिया रिटर्न, अब ₹1620 पर जा सकता है भाव, एक्सपर्ट बोले- खरीद लो

ऐप पर पढ़ें

Stock To Buy: वरुण बेवरेजेज के शेयरों  (Varun Beverages) ने अपने शेयरधारकों को मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) दिया है। लार्ज-कैप स्टॉक ने पिछले दो सालों में 195 प्रतिशत से अधिक और पिछले पांच सालों में 600 प्रतिशत से अधिक रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले एक साल में 100 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है। 3 मार्च 2017 को यह शेयर 110 रुपये के भाव पर था और अब इसका प्राइस 1,296.45 रुपये पर है। यानी इस दौरान इसने 1078.18% का रिटर्न का दिया है। 

कंपनी ने क्या कहा?
बीएसई पर वरुण बेवरेजेज के शेयर आज 1,296.45 रुपये पर बंद हुए। कंपनी के शेयर 12 दिसंबर, 2022 को 52-सप्ताह के उच्च स्तर 1,432.05 रुपये और 17 मार्च, 2022 को 610.34 रुपये के 52-सप्ताह के निचले स्तर है। मल्टीबैगर स्टॉक अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर से 115 प्रतिशत से अधिक की वसूली कर चुका है। 

₹2156 करोड़ के प्रॉफिट में कंपनी, अब चौथी बार बांटने जा रही डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट का हुआ ऐलान

क्या है ब्रोकरेज की राय?
मोतीलाल ओसवाल को उम्मीद है कि कंपनी अपनी कमाई की गति को बनाए रखेगी। गर्मी की शुरुआत और तापमान बढ़ने की संभावनाओं के बीच मांग को देखते हुए दक्षिण और पश्चिम भारत में नए अधिग्रहीत क्षेत्रों में प्रवेश में की है। साथ ही कई नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं। ब्रोकरेज ने 1,620 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ स्टॉक पर ‘बाय’ रेटिंग दी है। यह वर्तमान प्राइस से करीबन 24 प्रतिशत अधिक है। 

कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने अपने 2023 और 2024 ईपीएस अनुमानों में 8-10 प्रतिशत की वृद्धि की है। साथ ही इस शेयर पर अपने टारगेट प्राइस 1,200 रुपये से 1,500 रुपये कर दिया है। वरुण बेवरेजेज का मूल्यांकन मार्च 2025ई पीई के 40 गुना पर किया है। पहले की ‘ऐड’ रेटिंग के मुकाबले अब इसने स्टॉक पर ‘बाय’ की रेटिंग दी है।

एक्सिस सिक्योरिटीज ने भी 1,500 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ स्टॉक पर ‘खरीदें’ रेटिंग दी है। ब्रोकरेज का मानना ​​है कि कंपनी मौजूदा बाजार की स्थिति के तहत अच्छी तरह से स्थित है क्योंकि गर्मियों के मौसम की शुरुआत से पूरे क्षेत्रों में पेय पदार्थों की कुल बिक्री बढ़ने की उम्मीद है। 


 

RELATED ARTICLES

Most Popular