ऐप पर पढ़ें
शेयर बाजार में पैसा लगाना जोखिम भरा होता है। जरूरी नहीं कि हर शेयर आपको मालामाल ही करे। पिछले एक साल में पेटीएम, जोमैटो, नायका, ग्लैंड फार्मा, जेनसर टेक, लक्स इंडिया, पॉलिसी बाजार, टाटा टेली और क्वेस शॉप जैसे स्टॉक आधे से कम भाव पर आ गए। वहीं, ब्राइटकॉम ग्रुप ने अपने निवेशकों को एक ही साल में कंगाल कर दिया। एक साल में यह स्टॉक 109.89 रुपये से 29.40 रुपये पर आ गया।
ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयर पिछले एक साल में 73.25 फीसद टूट चुके हैं। एक साल पहले जिसने भी इसमें एक लाख रुपये लगाए होंगे, उनका एक लाख अब घटकर 27000 रुपये से भी कम हो गया होगा। गुरुवार को यह स्टॉक 2.98 फीसद चढ़कर 29.40 रुपये पर बंद हुआ था। पिछले एक हफ्ते में 2.49 और एक महीने में 18.11 फीसद टूट चुके इस स्टॉक ने पिछले 3 साल में 865 फीसद का रिटर्न दिया है।
यह भी पढ़ें: नए साल में मालामाल कर सकता है यह शेयर, सरकार नीतियों का मिलेगा फायदा, 825 रुपये है टार्गेट प्राइस
यह हालत तब है, जब पिछली दो तिमाहियों से टोटल इनकम ग्रोथ पॉजीटिव है। 3 साल में इस स्टॉक ने निफ्टी मिडकैप 100 की तुलना में 821.05% का रिटर्न दिया है। जबकि, निफ्टी मिड कैप 100 ने इस अवधि में जिसने 84.2% का रिटर्न दिया है।
यह भी पढ़ें: पेटीएम, जोमैटो, विप्रो, नायका समेत इन 8 स्टॉक्स ने किया कंगाल, 2022 में निफ्टी-100 के Worst Performer
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)