HomeShare Market₹103 पर होगी IPO की लिस्टिंग, निवेशकों को हर शेयर पर इतना...

₹103 पर होगी IPO की लिस्टिंग, निवेशकों को हर शेयर पर इतना होगा फायदा, कल है बड़ा दिन 

ऐप पर पढ़ें

Nexus Select Trust IPO: शेयर बाजार में लगातार दो दिन की गिरावट के बीच जिन निवेशकों को नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट का IPO अलॉट हुआ है, वो टेंशन में हैं। इस IPO की लिस्टिंग कल यानी 19 मई को होने की उम्मीद है। इस IPO को ग्रे मार्केट में भी सुस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। 

इस शेयर का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) मंगलवार को ₹5 रुपये पर था, जो अब ₹3 पर प्रीमियम पर उपलब्ध है। इस तरह पिछले दो दिनों में नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट IPO का जीएमपी ₹5 से गिरकर ₹3 हो गया है। आपको बता दें कि इस IPO का इश्यू प्राइस  बैंड ₹95 से ₹100 रुपये के बीच है। अगर ग्रे मार्केट के हिसाब से देखें तो इस शेयर की लिस्टिंग ₹103 (₹100+₹3) पर होने की उम्मीद है। इसका मतलब है कि नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट का आईपीओ लिस्टिंग प्रीमियम करीब 3 फीसदी होगा।

 हर शेयर पर 200% का डिविडेंड देगी यह कंपनी, ऐलान के बाद शेयर खरीदने की होड़, सालभर में 121% रिटर्न

आपको बता दें कि इस IPO को 5.45 गुना सब्सक्राइब किया गया था। योग्य संस्थागत बोलीदाताओं (क्यूआईबी) के हिस्से को 4.81 गुना सब्सक्राइब किया गया था, जबकि गैर-संस्थागत या अन्य निवेशकों के लिए आवंटन 6.23 गुना बुक किया गया था। 

आईपीओ की डिटेल
नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट के IPO का साइज 3,200 करोड़ रुपये था। इसमें 1,400 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 1,800 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल शामिल था। नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट की कुल आय 2022-23 के पहले नौ महीनों में 1,498.35 करोड़ रुपये रही। कंपनी के देश के कई बड़े शहरों में कारण 17 मॉल है। इसका कारोबार 14 शहरों में फैला हुआ है।

RELATED ARTICLES

Most Popular