ऐप पर पढ़ें
Tata stock to buy: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा केमिकल्स (Tata Chemicals) को फिच रेटिंग्स ने गुड न्यूज दी है। फिच ने टाटा केमिकल्स के लॉन्ग-टर्म फॉरेन-करेंसी इश्यूअर डिफॉल्ट रेटिंग (IDR) के आउटलुक को स्टेबल से पॉजिटिव कर दिया। इसके साथ फिच ने ‘बीबी+’ पर रेटिंग की पुष्टि की है।
सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन टाटा केमिकल्स का शेयर निगेटिव में कारोबार करता दिखा। ट्रेडिंग के दौरान शेयर बीएसई इंडेक्स पर 1 प्रतिशत तक लुढ़क कर 953.85 रुपये के लो लेवल तक आ गया। हालांकि, एक्सपर्ट को उम्मीद है कि यह शेयर बढ़ेगा। IIFL सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी और करेंसी) अनुज गुप्ता ने इस शेयर के लिए टारगेट प्राइस भी तय किया।
केन्द्रीय कर्मचारियों को 18 महीने का DA मिलेगा या नहीं? मोदी सरकार ने कर दिया साफ
क्या है टारगेट प्राइस
अनुज गुप्ता ने कहा कि टाटा केमिकल्स के शेयर में 980 रुपये के स्तर पर प्रतिरोध है। हालांकि, टाटा केमिकल्स इस स्तर को पार करता है तो भाव 1010-1035 रुपये तक जा सकता है।
2 महीने में 700% रिटर्न देने के बाद अब महीनेभर 57% टूट गया यह शेयर, ₹1 पर आ गया भाव
क्या कहा रेटिंग एजेंसी ने
फिच रेटिंग्स ने कहा-टाटा समूह की इस कंपनी के फ्री कैश फ्लो मार्जिन में सुधार की उम्मीद है। फिच ने कहा कि टाटा केमिकल्स अपेक्षा से अधिक कमाई कर सकता है। एजेंसी के मुताबिक टाटा केमिकल्स का कैश फ्लो हाल के वर्षों में नरम बना हुआ है।