ऐप पर पढ़ें
अगर आप भी उन निवेशकों में शामिल हैं जो शेयर बाजार के दिग्गज निवेशकों के इंवेस्टमेंट के हिसाब से फैसले करते हैं। तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। बीते एक साल के दौरान निवेशकों को ताबड़तोड़ रिटर्न के जरिए मालामाल करने वाली कंपनी याशो इंडस्ट्रीज (Yasho Indsutries) में दिग्गज इंवेस्टर्स आशीष कचौलिया ने भी दांव लगाया है। बता दें, लॉन्ग टर्म में इस कंपनी के शेयर 100 रुपये से बढ़कर 1332 रुपये के लेवल तक पहुंच गए। यानी पोजीशनल निवेशकों को करीब 1250 प्रतिशत का रिटर्न मिला है।
बीते 6 महीने के दौरान कैसा रहा है कंपनी का प्रदर्शन?
बीते 6 महीने के दौरान आशीष कचौलिया का ये स्टॉक 13 प्रतिशत तक गिर गया है। गिरावट का यह सिलसिला पिछले एक साल से जारी है। बीते एक साल में कंपनी के शेयरों में करीब 29 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। हालांकि, इस गिरावट के बाद भी 2 साल पहले कंपनी पर दांव लगाने वाले निवेशकों को निराशा हाथ नहीं लगी है। कंपनी के एक स्टॉक का भाव 2 साल में 160 रुपये से छलांग लगाते हुए 1332 रुपये प्रति शेयर के लेवल पर पहुंच गया। यानी करीब 750 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है।
आईटीसी सहित ये 3 कंपनियां बांटने जा रही हैं मुनाफा, एक्स-डिविडेंड डेट आज
आशीष कचौलिया के पास कितनी हिस्सेदारी
कंपनी के शेयर होल्डिंग पैटर्न के अनुसार आशीष कचौलिया के पास दिसंबर 2022 तक 4,35,350 शेयर थे। यानी कंपनी में कुल हिस्सेदारी 3.82 प्रतिशत ही है। जबकि जुलाई से सितंबर 2022 तक के शेयर होल्डिंग पैटर्न के अनुसार कंपनी में कुल हिस्सेदारी आशीष कचौलिया की तब 2.60 प्रतिशत थी। यानी बीते एक साल में जहां कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है तो वहीं, आशीष कचौलिया का भरोसा इस कंपनी पर बढ़ा है।
इस सरकारी कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान, रिकॉर्ड डेट भी घोषित