HomeShare Market₹100 से कम के ये 3 मल्टीबैगर स्टॉक्स अगले 2-3 महीने में...

₹100 से कम के ये 3 मल्टीबैगर स्टॉक्स अगले 2-3 महीने में देंगे तगड़ा रिटर्न

ऐप पर पढ़ें

Multibagger Stocks to BUY: शेयर बाजार में आज थोड़ी नरमी है। अगले आने वाले दिनों में यह चढ़े या उतरे, लेकिन कुछ ऐसे स्टॉक्स ऐसे हैं, जो आपको तगड़ी कमाई करा सकते हैं।  IIFL सिक्योरिटीज में रिसर्च वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता ने अगले 2-3 महीने के लिए टेक्निकल आधार पर 100 रुपये से 3 सस्ते स्टॉक्स पर दांव लगाने की सलाह दी है।

गुप्ता का पहला स्टॉक है आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank)।  यह स्टॉक आज दोपहर ढाई बजे के करीब हरे निशान के साथ 64.30 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसका 52 हफ्ते का हाई 65.25 रुपये और लो 28.95 रुपये है। इस स्टॉक को 80 रुपये के टारगेट प्राइस के लिए खरीदारी कर सकते हैं। हां, 53 रुपये का स्टॉप लॉस लगाना न भूलें। इस स्टॉक में एक महीने में 16 फीसद की मजबूती आई है।

Go First पर देश के कई बड़े बैंकों का कर्ज, दिवालिया की खबर से शेयर बाजार में हड़कंप 

इसी तरह यूको बैंक (UCO Bank) का शेयर आज करीब 5 फीसद की गिरावट के साथ 29.25 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था।  इसमें आप इसके 45 रुपये के टारगेट के साथ करेंट प्राइस पर खरीदारी करें और स्टॉप लॉस 22 रुपये का जरूर लगाएं। टारगेट प्राइस 46 फीसद के करीब है।

मंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल लिमिटेड (MRPL) का शेयर आज दोपहर ढाई बजे के करीब 1.82 फीसद की  तेजी के साथ 62.65 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था। गुप्ता ने इसके लिए टारगेट 75 रुपये का रखा है। आप खरीदारी के साथ 49 रुपये का स्टॉप लॉस जरूर लगा कर चलें।  पिछले 5 दिन में इस स्टॉक में करीब 14 फीसदी की तेजी आई है। 
(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है। ये हिन्दुस्तान के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)  

RELATED ARTICLES

Most Popular