HomeShare Market₹100 रुपये से कम के 3 इन बैंकिंग स्टॉक्स ने दिया छप्परफाड़...

₹100 रुपये से कम के 3 इन बैंकिंग स्टॉक्स ने दिया छप्परफाड़ रिटर्न, एक साल में 2.5 गुना हो गया धन

Stock To Buy: बैंकिंग स्टॉक्स पिछले एक साल में शानदार रिटर्न दे चुके हैं। आज हम तीन बैंकों के शेयरों के प्रदर्शन पर नजर डालेंगे, जिनकी कीमत 100 रुपये से भी कम है और पिछले एक साल में 2.50 गुने से अधिक का रिटर्न दे चुके हैं। इस लिस्ट में यूको बैंक (UCO Bank) , आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank Share Price) और यूनियन बैंक (Union Bank of India)  का नाम है। यूको बैंक पिछले एक साल में 11.15 रुपये से 28.95 रुपये पर पहुंच चुका है। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक 34.05 रुपये से 80.65 रुपये पर पहुंचा है और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया इस अवधि में 44.75 रुपये से 79.65 रुपये तक उछला है।

यूको बैंक ने ढाई गुना से अधिक कर दिया धन

सबसे पहले बात यूको बैंक की। आज से ठीक एक साल पहले 6 जुलाई 2022 को यूको बैंक के एक शेयर का मूल्य 11.15 रुपये था। पिछले एक साल में इसने 10.95 रुपये का लो भी देखा और 38.15 रुपये का हाई भी। आज यह स्टॉक दोपहर दो बजे के करीब 28.95 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। एक साल में इसने 159 फीसद से अधिक का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। जबकि, इस साल अब तक 7.81 फीसद का निगेटिव रिटर्न दिया है।

यह भी पढ़ें: ₹1 से कम के शेयरों का कमाल, कंगाल करने के बाद आज उछल रहे हैं

खरीदने से पहले करें चेक: यूको बैंक के शेयर खरीदने से पहले आप इसके फाइनेंशियल, ओनरशिप, पीयर कंप्रीजन व वैल्यू और मोमेंटम जैसे चेक लिस्ट पर चेक करने के बाद ही कोई फैसला लें। लाइव मिंट के मुताबिक इन कसौटियों पर यह स्टॉक 68 फीसद अंकों के साथ पास है। आप अपने सलाहकार की सलाह से इसमें निवेश कर सकते हैं।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक 

यह स्टॉक अपने 52 हफ्ते के हाई 84.50 रुपये के करीब 80.50 रुपये पर आज ट्रेड कर रहा है। पिछले एक साल में यह स्टॉक 34 रुपये से इस स्तर तक पहुंचा है। इस अवधि में 136 फीसद का बड़ा रिटर्न दिया है। इसका 52 हफ्ते का लो 33.05 रुपये है। इस साल अब तक इसने 31.48 फीसद का शानदार रिटर्न दिया है। एक महीने में करीब 9 और छह महीने में करीब 35 फीसद उछल कर इसने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक खरीदने से पहले करें चेक

फाइनेंशियल, ओनरशिप, पीयर कंप्रीजन व वैल्यू और मोमेंटम जैसे चेक लिस्ट में यह स्टॉक 69.23 फीसद अंकों के साथ पास है। लाइव मिंट के मुताबिक फाइनेंशियल मोर्चे पर इसके 6 पॉजीटिव और 2 निगेटिव अंक हैं। ओनरशिप में 2 पॉजीटिव और दो निगेटिव अंक हैं। साथियों के साथ तुलना में 3 पॉजीटिव और 0 निगेटिव अंक हैं। वैल्यू और मोंमेटम में 5 पॉजीटिव और 3 निगेटिव अंक हैं।  इस स्टॉक को लेकर एक्सपर्ट्स की राय मिलीजुली है। कुल नौ एनॉलिस्टों में से 4 ने खरीदने, दो ने होल्ड और 3 ने बेचने की सलाह दी है।

यूनियन बैंक के शेयरों का प्रदर्शन

यूनियन बैंक के शेयरों में आज 2.58 फीसद ऊपर ट्रेड कर रहा है। दोपहर दो बजे के करीब यह 79.65  रुपये पर कारोबार कर रहा था। पिछले एक साल में यह स्टॉक 34.55 रुपये से 96.40 रुपये के हाई पर पहुंचा। पिछले एक साल में यह 128 फीसद से अधिक उछल चुका है। पिछले 5 दिन में इसमें 12 फीसद से अधिक की तेजी आई है।

चेक लिस्ट में 80.77 फीसद अंकों से पास

फाइनेंशियल, ओनरशिप, पीयर कंप्रीजन व वैल्यू और मोमेंटम जैसे चेक लिस्ट में यह स्टॉक 80.77 फीसद अंकों से पास है। फाइनेंशियल मोर्चे पर इसके 7 पॉजीटिव और 1 निगेटिव अंक हैं। ओनरशिप में 3 पॉजीटिव और 1 निगेटिव अंक हैं। साथियों के साथ तुलना में 2 पॉजीटिव और 1 निगेटिव अंक हैं। वैल्यू और मोंमेटम में 6 पॉजीटिव और 2 निगेटिव अंक हैं। 

(डिस्‍क्‍लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

RELATED ARTICLES

Most Popular