HomeShare Market₹100 पर जाएगा यह शेयर, 59% टूटने के बाद एक्सपर्ट बोले- धैर्य...

₹100 पर जाएगा यह शेयर, 59% टूटने के बाद एक्सपर्ट बोले- धैर्य रखें अब 95% चढ़ेगा भाव

ऐप पर पढ़ें

Stock to buy: अगर आपमें धैर्य है और आप किसी कमाई वाले शेयर की तलाश कर रहे हैं तो आप एक फूड डिलिवरी कंपनी के शेयर पर फोकस कर सकते हैं। यह शेयर जोमैटो (Zomato) का है। जोमैटो के शेयर पर ब्रोकरेज बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं। इसका शेयर प्राइस वर्तमान में 51 रुपये है। ब्रोकरेज के मुताबिक, यह शेयर 100 रुपये तक जा सकता है। 

एक्सपर्ट ने क्या कहा?
ब्रोकरेज जेएम फाइनेंशियल का कहना है कि मैनेजमेंट का मानना ​​है कि फ्री डिलीवरी के अल्पकालिक नकारात्मक प्रभाव को अन्य राजस्व और निश्चित लागत चालकों में सुधार से ऑफसेट किया जाएगा, मार्जिन में सुधार की संभावना है। साथ ही जोमैटो का लाॅयल्टी प्रोग्राम जोमैटो गोल्ड एक बार फिर से शुरू कर दिया है। इसका भी सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा। बता दें कि इस प्रोग्राम के तहत यूजर्स को भारी डिस्काउंट दिया जाता है। जोमैटो गोल्ड सर्विस को तीन महीने के लिए 149 रुपये की कीमत पर पेश किया गया है। इसके तहत यूजर्स को 10 किलोमीटर के दायरे के रेस्तरां में अनलिमिटेड फ्री डिलीवरी मिलेगी। बता दें कि हाल ही में जोमैटो ने 225 शहरों में अपना संचालन बंद कर दिया है जो कि घाटे में चल रहे थे। ब्रोकरेज हाउस ने कहा कि ज़ोमैटो एक लंबी अवधि के निवेशकों को मुनाफा दे सकती है। ज़ोमैटो के शेयरों पर ₹100 के टारगेट प्राइस के साथ ‘बाय’ रेटिंग दी गई है, जो मौजूदा स्टॉक स्तर से 95% से अधिक है।

 रॉकेट की स्पीड से भाग रहा यह शेयर, 101% चढ़ गया भाव, एक्सपर्ट बोले- ₹760 पर जाएगा स्टॉक

2021 में आया था IPO
जोमैटो का आईपीओ 2021 में आया था। इसका इश्यू प्राइस 76 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। जोमैटो क शेयर (Zomato stock) आईपीओ प्राइस से लगभग आधी हो गई है। कंपनी के शेयर अपने 52 वीक के हाई 100 रुपये से लगभग 49% तक टूट चुके हैं।

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

RELATED ARTICLES

Most Popular