HomeShare Market₹100 पर जाएगा यह शेयर, अभी 57% सस्ता है भाव, पिछले साल...

₹100 पर जाएगा यह शेयर, अभी 57% सस्ता है भाव, पिछले साल आया था IPO, एक्सपर्ट बोले- खरीद लो

ऐप पर पढ़ें

Stock to Buy: अगर आप किसी सस्ते में क्वालिटी शेयर खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर हो सकती है। आप फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। दरअसल, ब्रोकरेज जोमैटो के शेयरों पर बुलिश हैं और उनके मुताबिक इसमें जल्द ही तेजी आ सकती है। 

100 रुपये तक पहुंच सकता है भाव
इक्विटी रिसर्च (रिटेल) कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक, यह शेयर 100 रुपये तक जा सकता है। चौहान ने कहा, “हम Zomato पर पॉजिटिव बने हुए हैं। हमें लगता है कि Zomato ने Swiggy के मुकाबले बाजार पर बड़ी हिस्सेदारी पर कब्जा कर लिया है।”

जोमैटो के शेयरों का हाल
कंपनी के शेयर (zomato share) आज शुक्रवार को मामूली तेजी के साथ 64.30 रुपये पर बंद हुए हैं। इसका 52 वीक का लो 40. 55 रुपये और 52 वीक का हाई 148.85 रुपये है। अभी ऑल टाइम हाई से यह लगभग 57 पर्सेंट सस्ता है। पिछले एक साल में 54.51 पर्सेंट से अधिक टूट चुका है। पिछले एक साल में यह शेयर 56 पर्सेंट टूट गया है। बता दें कि जाेमैटो का आईपीओ पिछले साल आया था। 

RELATED ARTICLES

Most Popular