HomeShare Market₹100 का स्पेशल डिविडेंड देगी यह कंपनी, महीनेभर में ही 130% चढ़...

₹100 का स्पेशल डिविडेंड देगी यह कंपनी, महीनेभर में ही 130% चढ़ गया शेयर, हर दिन लग रहा अपर सर्किट

ऐप पर पढ़ें

Multibagger Stock: स्मॉलकैप कंपनी नर्मदा जिलेटिन्स लिमिटेड (Narmada Gelatines) के शेयर आज बुधवार को 5% के अपर सर्किट में हैं। कंपनी के शेयर 5% चढ़कर 52-वीक के नए हाई 513.55 रुपये पर पहुंच गए। पिछले पांच दिनों में यह शेयर 33.39% तक उछल गया है। नर्मदा जिलेटिन्स के शेयरों में यह तेजी स्पेशल अंतरिम डिविडेंड के ऐलान के बाद देखने को मिली है। 

क्या है ऐलान?
आपको बता दें कि स्पेशियलिटी केमिकल बिजनेस से जुड़ी यह कंपनी अपने निवेशकों को हर शेयर पर 100 रुपये का स्पेशल डिविडेंड देने जा रही है। कंपनी ने पिछले सप्ताह स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया था कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने हर शेयर पर 1000 पर्सेंट (हर शेयर पर 100 रुपये) का स्पेशल अंतरिम डिविडेंड डिक्लेयर किया है। यह स्पेशल डिविडेंड वित्त वर्ष 2022-23 के लिए है। कंपनी द्वारा इसे 30 दिन के भीतर डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा। इसके बाद से ही शेयरों में लगातार तेजी है।

यह भी पढ़ें- 11 दिन में 166% का रिटर्न: 23 रुपये का शेयर मचा रहा धमाल, कंपनी खुद हैरान

इस साल 172.37% का रिटर्न
आपको बता दें कि इस साल YTD में यह शेयर 172.37% तक उछल चुका है। इस दौरान यह शेयर 188.55 रुपये से बढ़कर 513.55 रुपये पर पहुंच गया है। वहीं, पिछले एक साल में यह शेयर 191.87% चढ़ा है। लास्ट एक महीने में यह शेयर 130.45% ऊपर भाग गया। महीनेभर में कंपनी के शेयर 222 रुपये से वर्तमान शेयर प्राइस तक चढ़ गया। जुलाई-सितंबर 2022 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 46.38 करोड़ रुपये रहा और इसका प्रॉफिट 2.84 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी का देश के जिलेटिन मार्केट में दबदबा है। 
 

RELATED ARTICLES

Most Popular