HomeShare Market₹100 का इश्यू प्राइस, 57 रुपये का ‘मुनाफा’! 29 दिसंबर से ओपन...

₹100 का इश्यू प्राइस, 57 रुपये का ‘मुनाफा’! 29 दिसंबर से ओपन हो रहा है इस कंपनी का IPO

ऐप पर पढ़ें

Stock Market: पिछले कुछ महीनों के दौरान एक के बाद एक कई कंपनियों के आईपीओ (IPO) पर दांव लगाने का मौका निवेशकों को मिला है। लेकिन अगर आप अभी तक किसी कंपनी के आईपीओ पर इस साल दांव लगा नहीं पाए हैं तो निराश मत होइए। बतौर निवेशक 29 दिसंबर 2022 को आपके पास एक मौका और रहेगा। इस दिन अनलोन टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन (Anlon Technology Solutions) का आईपीओ ओपन हो रहा है। आइए ग्रे मार्केट सहित अन्य सभी जरूरी डीटेल्स जान लेते हैं…

क्या है ग्रे मार्केट का हाल? (Anlon Technology Solutions IPO)

टॉर शेयर ब्रोकर की रिपोर्ट के अनुसार आज यानी मंगलवार को अनलोन टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन का आईपीओ 57 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध है। जिसे अच्छा संकेत माना जा सकता है। अगर यही ट्रेंड बरकरार रहा तो कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 57 प्रतिशत के प्रीमियम पर हो सकती है। 

इस कंपनी के आईपीओ पर दांव लगाने का आखिरी मौका, ग्रे मार्केट से मिले ये संकेत 

कंपनी के आईपीओ के विषय में डीटेल्स- 

1- अनलोन टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन आईपीओ ओपनिंग डेट – 29 दिसंबर 2022
2- अनलोन टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन आईपीओ क्लोजिंग डेट – 2 जनवरी 2023
3- अनलोन टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन आईपीओ शेयर अलॉटमेंट डेट (संभावित) – 5 जनवरी 2023 
4- अनलोन टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन आईपीओ लिस्टिंग डेट (संभावित) – 10 जनवरी 2023
5-अनलोन टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन आईपीओ प्राइस बैंड – 100 रुपये 
6- अनलोन टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन आईपीओ रिटेल लॉट साइज – 1200 शेयर 
7- अनलोन टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन आईपीओ रिटेल मैस्मिम एंड मिनिमम इंवेस्टमेंट लिमिट – 1.20 लाख रुपये 
8- अनलोन टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन का 2020 में टैक्स के भुगतान के बाद – 0.69 करोड़ रुपये बचे। 

RELATED ARTICLES

Most Popular