HomeShare Market₹10 के शेयर ने दिया 6340% का रिटर्न, रिलायंस के साथ बड़ी...

₹10 के शेयर ने दिया 6340% का रिटर्न, रिलायंस के साथ बड़ी डील, एक्सपर्ट बोले- ₹780 पर जाएगा भाव 

ऐप पर पढ़ें

प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक (Olectra Greentech Ltd) ने पिछले 10 सालों में निवेशकों को बंपर रिटर्न (Stock return) दिया है। इस दौरान कंपनी के शेयरों में 6,340% की भारी वृद्धि हुई है। इस हिसाब से अगर किसी ने कंपनी के शेयरों में लगभग 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो निवेश की कीमत 64 लाख रुपये हो जाती।  कंपनी के शेयर आज 618.50 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। 

10 रुपये से बढ़कर 600 रुपये से ज्यादा हो गया
मल्टीबैगर स्टॉक अप्रैल 2003 में केवल 10.20 रुपये पर उपलब्ध पेनी स्टॉक से बढ़कर वर्तमान में 600 रुपये से अधिक हो गया है। पिछले तीन सालों में शेयरों में 225.31% की वृद्धि हुई है और पिछले तीन वर्षों में 1,000% से अधिक की छलांग लगाई है। 

EPFO दे रहा फ्री में 7 लाख रुपये की यह सुविधा, नौकरीपेशा को मिलेगा अब तगड़ा ब्याज भी

कंपनी के बारे में
ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक भारत की पहली नेट इलेक्ट्रिक बस निर्माता है। इलेक्ट्रिक बसों के  कमर्शियल ऑपरेशन  में प्रमुख होने के बाद कंपनी 3-व्हीलर इलेक्ट्रिक ऑटो और इलेक्ट्रिक ट्रकों के लिए ई-मोबिलिटी सेगमेंट में अपनी प्रोडक्ट  लाइन का विस्तार कर रही है। इसने हाल ही में रिलायंस के साथ तकनीकी साझेदारी में हाइड्रोजन बस के विकास की घोषणा भी  की है। बता दें कि  हाइड्रोजन बस ट्रेडिशनल पब्लिक  व्हीकल्स का पूरी तरह से कार्बन फ्री विकल्प होगी।  ओलेक्ट्रा एक  स्मॉलकैप कंपनी है और इसका मार्केट कैप  लगभग 5,171 करोड़ रुपये  है। यह शेयर फिलहाल 85.68 के पीई पर कारोबार कर रहा है।

प्रमोटर्स के पास बड़ा हिस्सा 
एक्सचेंजों के पास उपलब्ध शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, प्रमोटर्स के पास स्टेक का बड़ा हिस्सा है। एक्सचेंजों के पास उपलब्ध शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, प्रमोटरों के पास 50.02% हिस्सेदारी है, जबकि बाकी 49.98% सार्वजनिक शेयरधारकों के पास है। स्टॉक लगभग 23% होल्डिंग के साथ एक रिटेल  निवेशकों  का पसंदीदा है, जबकि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के पास लगभग 8.96% हिस्सेदारी है।

56 पैसा का शेयर बन गया रॉकेट, एक ही दिन में 20% की तेजी, कंपनी जुटाने जा रही फंड

ब्रोकरेज हैं बुलिश
Arihant Capital Markets ने एनालिस्ट ने कहा,  ‘स्टॉक ने 565 के स्तर पर मजबूत खरीदारी देखी है और 10 मार्च 2023 को 743 रुपये का हाई  बनाया है। वर्तमान में यह अपने पिछले लाभ को मजबूत कर रहा है। दैनिक चार्ट पर RSI सपाट कारोबार कर रहा है हालांकि स्टॉक अधिक मजबूती में है। इसलिए कोई व्यक्ति कुछ हफ्तों में 740-780 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ 560 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ सीएमपी = 630 रुपये पर होल्ड कर सकता है।’
 

RELATED ARTICLES

Most Popular