ऐप पर पढ़ें
मल्टीबैगर रिटर्न: आयरन एंड स्टील इंडस्ट्री से जुड़ी एक कंपनी ने पिछले 3 सालों में अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। यह कंपनी लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी लिमिटेड (Lloyds Metals and Energy Ltd) है। कंपनी के शेयरों ने पिछले 3 साल में 4,800 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है। इस मल्टीबैगर स्टॉक का शेयर 9 सितंबर, 2020 को 10.66 रुपये पर बंद हुआ था। जबकि सोमवार, 11 सितंबर को इंट्राडे ट्रेड के दौरान कंपनी का शेयर BSE पर 583.85 रुपये पर पहुंच गया। यानी 3 साल पहले लॉयड्स मेटल्स के शेयरों में निवेश की गई 1 लाख रुपये की रकम आज 54.77 लाख रुपये हो गई होती।
1 साल में 300 पर्सेंट चढ़ गए शेयर
बता दें कि मंगलवार को कंपनी के शेयर 3 पर्सेंट की गिरावट के साथ 563.90 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं, इस साल 9 अगस्त को कंपनी का ये मल्टीबैगर स्टॉक 687.85 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था। तब से अब तक स्टॉक रिकॉर्ड हाई से 15.11 पर्सेंट नीचे है। जबकि कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का निचला स्तर 142 रुपये है। यह मेटल स्टॉक 1 साल में 312 पर्सेंट जबकि इस साल की शुरुआत से 126.69 पर्सेंट चढ़ा है। वहीं, 6 महीने में शेयर 85.47 पर्सेंट चढ़ गया है।
कुछ ऐसा रहा है कंपनी का परफॉर्मेंस
कुल 28,292.87 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली कंपनी का जून 2023 तिमाही में रेवेन्यू 1977.4 करोड़ रुपये रहा। जबकि यही रेवेन्यू पिछले साल की समान अवधि में 855.3 करोड़ रुपये था। दूसरी ओर कंपनी को जून 2022 तिमाही में 930.3 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। जबकि चालू वित्त वर्ष के जून तिमाही में कंपनी को 403.2 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। वहीं, जून 2023 को समाप्त तिमाही में कंपनी का परिचालन लाभ बढ़कर 535.9 करोड़ रुपये हो गया।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।