HomeShare Market₹1 से कम के शेयरों का कमाल, कंगाल करने के बाद आज...

₹1 से कम के शेयरों का कमाल, कंगाल करने के बाद आज उछल रहे हैं

ऐप पर पढ़ें

पेनी स्टॉक (Penny Stocks) में गिने जाने वाले आज दो छोटे शेयर बड़ा कमाल दिखा रहे हैं। एमपीएस, जीटीएल इन्फ्रा में आज 12 फीसद तक की उछाल है। जीटीएल इन्फ्रास्ट्रक्चर में 6.25% की उछाल है और आज यह 0.85 रुपये पर पहुंच गया है। इसका 52 हफ्ते का लो 60 पैसे और हाई 1.80 रुपये है।

1 लाख रुपये लगाने वालों के पास अब केवल 3400 रुपये: यह स्टॉक भी काफी रिस्की है। कभी 99.35 रुपये पर ट्रेड करने वाला यह स्टॉक पिछले 15 साल में अपने निवेशकों को कंगाल कर दिया है। 15 साल पहले 1 लाख रुपये लगाने वालों के पास अब केवल 3400 रुपये रह गए होंगे।

पेनी स्टॉक क्या है: पेनी स्टॉक छोटी कंपनियों के स्टॉक्स को कहते हैं। इनकी कीमत बहुत कम होती है। भारत में 10 रुपए से कम कीमत वाले स्टॉक्स को पेनी स्टॉक्स कहते हैं। ऐसे स्टॉक्स की लिक्वीडिटी कम होती है, यानी बाजार में इन स्टॉक्स के खरीदार ज्यादा नहीं होते। पेनी स्टॉक्स को खरीदना बहुत रिस्की होता है। हालांकि, ये स्टॉक्स हाई रिटर्न देने के लिए जाने जाते हैं। 

यह भी पढ़ें: ₹75 पर जाएगा यह शेयर, ₹289.30 करोड़ का ऑर्डर मिलने के बाद शेयर खरीदने की मची लूट, 14% चढ़ा भाव

2000 रह गए 1 लाख रुपये: 169.85 करोड़ के मार्केट कैप वाले एमपीएस इन्फोटेक्निक्स लिमिटेड में आज 12 फीसद से अधिक की उछाल है। आज यह 0.45 रुपये पर पहुंच गया है। इसका 52 हफ्ते का हाई 85 पैसे और लो 35 पैसे है। हालांकि, यह स्टॉक 33 फीसद से अधिक इस साल अब तक टूट चुका है। कभी यह स्टॉक 21.26 रुपये का था और आज करीब 98 फीसद टूटकर 45 पैसे पर आ गया है। 23 साल पहले इसमें एक लाख रुपये लगाने वाले निवेशकों का पैसा अब 2000 रुपये के करीब रह गया है।

क्यों रिस्की है पेनी स्टॉक: पेनी स्टॉक से जुड़ी कंपनियां छोटी होती हैं। इनके बारे में पता लगाना और जानकारियां इक्ट्ठा करना बहुत मुश्किल होता है और बिना किसी जानकारी ऐसे स्टॉक्स में इन्वेस्ट करना रिस्की होता है। ऐसे सटॉक्स की लिक्वीडिटी भी कम होती है। यानी, बाजार में ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध शेयर सीमित होते है। पेनी स्टॉक कंपनियों के कम बाजार पूंजीकरण और कम लिक्वीडिटी के कारण इसकी कीमत में हेरफेर आसान होता है।

(डिस्‍क्‍लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

RELATED ARTICLES

Most Popular