HomeShare Market₹1 लाख के पार जाएगा इस शेयर का भाव, एक्सपर्ट बोले- खरीद...

₹1 लाख के पार जाएगा इस शेयर का भाव, एक्सपर्ट बोले- खरीद लो, बनेगा नया रिकॉर्ड

ऐप पर पढ़ें

Stock To Buy: बीते सप्ताह 8 मई को टायर बनाने वाली कंपनी MRF के शेयर ने एक नया कीर्तिमान बनाया। इस शेयर ने बीएसई पर ₹99,879.65 के अपने ऑल टाइम हाई लेवल को टच किया। यह बाजार के इतिहास में पहला ऐसा शेयर है, जिसकी कीमत इस लेवल तक गई है। हालांकि, एक्सपर्ट का कहना है कि शेयर की कीमत बहुत जल्द 1 लाख रुपये के लेवल को भी पार कर जाएगी।

क्यों आएगी तेजी 
ब्रोकरेज स्वस्तिक इन्वेस्टमार्ट के रिसर्च हेड संतोष मीणा के मुताबिक MRF भारत में 6 अंकों वाला पहला स्टॉक होगा। इसकी कीमत 1 लाख रुपये के स्तर को पार कर सकती है। उन्होंने कहा कि प्राइस और वैल्युएशन, दोनों लिहाज से यह शेयर हमेशा महंगा था। इसके बावजूद निवेशकों को बढ़िया रिटर्न देता रहा। हमें लगता है कि फंडामेंटल अब भी मजबूत है। यही वजह है कि शेयर में तेजी की उम्मीद की जा रही है।

13 साल में 20 गुना बढ़ा
एंजेल वन के अमर देव सिंह के मुताबिक MRF उन शेयरों में से एक है जिसे मजबूत दिल और मोटी जेब वाले ही खरीद सकते हैं। साल 2010 के बाद से यह शेयर लगभग 20 गुना बढ़ गया है। इसने समय-समय पर अपने निवेशकों को डिविडेंड भी दिया है। पिछले कुछ हफ्तों में शेयर में तेजी आई है, जो नए सिरे से निवेशकों की दिलचस्पी का संकेत देता है। हालांकि, लॉन्ग टर्म के लिए सतर्क रहते हुए खरीदारी की जा सकती है। इस शेयर में गिरावट इच्छुक लोगों के लिए एक अवसर हो सकता है। 

यह भी पढ़ें- 10 गुना सब्सक्रिप्शन, IPO पर दांव लगाने का एक और मौका, जानें GMP

वहीं, आईआईएफएल सिक्योरिटीज के अनुज गुप्‍ता ने कहा- इस शेयर का नेचर पॉजिटिव है। बेहतर प्रदर्शन के कारण यह आगे बढ़ सकता है। इस शेयर के 1,10,000 रुपये से 1,18,000 रुपये के स्तर तक जाने की उम्मीद है। ब्रोकरेज फर्म इलारा कैपिटल ने ₹1,00,000 का टारगेट प्राइस तय किया है। इलारा ने कहा कि प्रतिस्पर्धा के बावजूद MRF का राजस्व शानदार है। इसका बैलेंस शीट भी मजबूत है। बता दें कि आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर की कीमत 96679.20 रुपये थी। 

शानदार तिमाही नतीजे
मार्च 2023 को समाप्त तिमाही में MRF का नेट प्रॉफिट ₹313.53 करोड़ रहा, जो वित्त वर्ष 2022 की समान तिमाही में ₹168.53 करोड़ से 86 प्रतिशत अधिक है। वहीं, राजस्व 10.12 प्रतिशत बढ़कर ₹5,841.7 करोड़ हो गया। एक साल पहले इसी अवधि में ₹5,304.8 करोड़ था।

RELATED ARTICLES

Most Popular