ऐप पर पढ़ें
सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार गुलजार रहा। इस दौरान Evexia Lifecare लिमिटेड के शेयर में भी तेजी रही। बीते कुछ दिनों में यह शेयर तेजी से बढ़ रहा है। आपको बता दें कि Evexia Lifecare के निदेशक मंडल की बैठक होने वाली है। इस बैठक से पहले निवेशकों में शेयर खरीदने की होड़ है।
शेयर का भाव: बीएसई इंडेक्स पर Evexia Lifecare लिमिटेड का शेयर भाव 2.04 रुपये है। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर में 18.60% की तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान शेयर का भाव करीब 19 फीसदी तेजी के साथ 2.06 रुपये के स्तर तक गया था।
मंगलवार को भी शेयर में 19 फीसदी तक की तेजी आई थी। बता दें कि 3 फरवरी को शेयर 1.30 रुपये के भाव तक गिरा था, जो 52 वीक का लो लेवल है। बीते साल 10 फरवरी को शेयर 4.72 रुपये के भाव पर बंद हुआ था।
13 फरवरी को बोर्ड मीटिंग: Evexia Lifecare लिमिटेड ने बीएसई को सूचित किया है कि कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 13/02/2023 को निर्धारित है। यह बैठक कंपनी के गुजरात में कॉर्पोरेट कार्यालय में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में दिसंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान होगा।
1 सप्ताह का रिटर्न: 52.24 फीसदी
1 महीना का रिटर्न: 30.77 फीसदी
3 महीना का रिटर्न: 14.61 फीसदी
1 साल का रिटर्न: -54.57 फीसदी