ऐप पर पढ़ें
PM Kisan Updates: पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को 13वीं किस्त होली (Holi) से पहले आने की पूरी उम्मीद है। इस बार होली 8 मार्च को पड़ रही है और उम्मीद है कि पीएम किसान की 13वीं किस्त 11 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में पहुंच जाए। बता दें दिसंबर-मार्च की 2000 रुपये की किस्त के आने का टाइम 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच है। पीएम किसान योजना में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए मोदी सरकार ने कई कड़े कदम उठाए हैं। इसकी वजह से विलंब हो रहा है।
इनमें ई-केवाईसी का अनिवार्य करना, आधार लिंकिंग, जमीन के कागजात की सिडिंग, डोर टू डोर वेरीफिकेश आदि हैं। अब पीएम किसान पोर्टल या कृषि विभाग से रजिस्टर्ड किसानों के पास ई-केवाइसी कराने के लिए लगातार मैसेज भेजा जा रहा है, ताकि कोई पात्र किसानी 13वीं या दिसंबर-मार्च की किस्त से वंचित न होने पाए।
Budget 2023 Key Highlights: बजट में किसानों को क्या मिला, पीएम किसान की रकम बढ़ी या नहीं, देखें यहां
फर्जी लाभार्थियों पर कड़ी निगरानी
इसके अलावा फर्जी लाभार्थियों को पहचानने के लिए पीएफएमएस यूआईडीएआई , आईटी और एनपीसीआई जैसी सस्थाएं कड़ी निगरानी कर रही हैं। लाभार्थी का जमीन के रिकॉर्ड का आधार से मिलान किया जा रहा है। डेटा को UIDAI सर्वर पर भेजकर की पहचान की जा रही है। लाभार्थी के बैंक खाते का ऑथंटिकेशन, किसान का डेटा और बैंक खाता का मिलान किया जा रहा है। बैंक एकाउंट प्रमाणित होने के बाद NPCI से आधार लिंक्ड भुगतान किया जा रहा है।
स्टेटस चेक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें..
कौन हैं अपात्र